MP Board Exam Pattern 2025: बोर्ड परीक्षा हो गई ईजी एसा आएगा प्रश्न पत्र इस तरह रहेगा प्रश्नों का पैटर्न
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में डेढ़ महीने का समय बचा

MP Board Exam Pattern 2025: जानकारी के लिए बता देते हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में डेढ़ महीने का समय बचा हुआ है जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रश्नों का पैटर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
जी हां बताया जा रहा है कि इसमें मार्क्स के साथ में हर क्वेश्चन के पैटर्न की जानकारी है और इसमें हर सब्जेक्ट के प्रश्नों का पैटर्न और अंक योजना की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है जिसमें दसवीं के हर विषय का पेपर 75 अंक का रहेगा।
यह भी पढिए:-MP Employees News : एमपी में कर्मचारियों को देना होगा ,संपत्ति का पूरा ब्यौरा , मोहन सरकार के नए निर्देश
आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा 12वीं कक्षा का नॉन प्रैक्टिकल विषयों का 80 अंकों और आंतरिक मूल्यांकन 20 मार्क का होगा प्रायोगिक विषयों का पेपर 70 अंक और 30 अंकों के प्रैक्टिकल रहेगी ।
दोनों क्लासेस में दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बदले में दो अंको की लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या ज्यादा हो रही है 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न आएंगे और सैंपल पेरो में स्कूलों की जानकारी तैयार करने के निर्देश देती दिए गए हैं ।
प्री बोर्ड परीक्षा के दिन लगेगी क्लास
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की बोर्ड परीक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षा है 16 जनवरी से शुरू हो रही है जिसमें स्कूलों में छात्रों को सैंपल पेपर से तैयारी किया कराई जा रही है।
बताया जा रहा है कि 6 में परीक्षा के बाद में स्पेशल क्लास भी शुरू हो गई है जिसमें प्री बोर्ड एग्जाम के दिन भी कक्षाएं लगाई जाएगी ।
इस प्रकार रहेगी प्रश्नों का पैटर्न
12वीं में नॉन प्रेक्टिकल सब्जेक्ट
- 10 प्रश्न दो अंक के रहेंगे जिनको 30 शब्दों में करना है और इसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
- चार प्रश्न तीन अंक के रहेंगे इसके 75 शब्दों में क्वेश्चन को हल करना है इस पर 12 अंक दिए जाएंगे।
- 4 प्रश्न चार अंक के रहेगी जिसको 120 शब्दों में आंसर देना है यह 16 अंक का रहेगा।
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न 32 अंक के रहेगी आंतरिक मूल्यांकन भी रहेगा प्रश्न पत्र 80 अंक के प्रैक्टिकल के प्रश्न पत्र 70 और प्रैक्टिकल 30 अंक का रहेगा।
दसवीं कक्षा के प्रश्नों का पैटर्न
- 12 प्रश्न दो अंक के रहेंगे जो की 30 शब्दों में करना है और यह 24 अंक के दिए जाएंगे।
- तीन प्रश्न रहेंगे तीन अंक के जिस पर 9 अंक दिए जाएंगे तीन प्रश्न रहेगी चार अंक की जिस पर 12 अंक दिए जाएंगे।
- विषयों का प्रश्न पत्र 75 अंक का आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक वस्तुनिष्ठ
- सही जोड़ी बना 6 अंक
- एक वाक्य में जवाब दो 6 अंक का
इस प्रकार से बॉर्डर की परीक्षा में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू कर दिया गया है जिसमें दसवीं बोर्ड की छह विषयों में से पांच विषयों के में पास होने वाले स्टूडेंट को उत्तीर्ण माना जाएगा।
जिसमें अप्रैल 2024 में स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको निरस्त कर दिया लेकिन इसको फिर से लागू किया गया है जिससे अगले सत्र में फिर से लागू किया जा रहा है।