भोपाल कैबिनेट बैठक में लगाई गई कई प्रस्तावों पर मोहर, कर्मचारियों के लिए है खुशखबरी, जानिए पूरी जानकारी

रिटायर होने वाले कर्मचारी के लिए खुशखबरी की बात है उनको मिलने वाला है बहुत बड़ा फायदा, जाने किन प्रस्ताव पर लगी मोहर

MP cabinet meeting update 2024 : राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में 12 नवंबर मंगलवार को यह मीटिंग आयोजित की गई। दोपहर 11:00 बजे शुरू की गई। इस मीटिंग के दौरान प्रशासन के कुछ मुख्य विचारों पर मोहर लगाई गई। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी विचारों की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा दी गई।

2047 में मध्यप्रदेश केसा होगा

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह कमेटी बनाई गई। मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर सरकार काम कर रही है कि 2047 में मध्य प्रदेश कैसा होगा। इसी के लिए कुछ कमिटियां बनाई जा रही हैं वह कुछ मुख्य विचारों पर चर्चा की जा रही है मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं विजन डॉक्यूमेंट को मोदी जी की सहमति से तैयार करें और उनकी जानकारी उपलब्ध करें। मध्य प्रदेश के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट की तैयारी की जा रही है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

30 जून से 31 दिसंबर तक प्रदेश में जो भी कर्मचारी रिटायर्ड होने वाले हैं उन सभी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसी के आधार पर उनकी पेंशन बनाई जाएगी। आज की बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई है। जो उनकी पेंशन की निर्धारण में भी सहायक होगा।

लगी इन प्रस्तावों पर मोहर

1.बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर को  राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। यह आयोजन धार और शहडोल राज्य में किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे।

2.भोपाल में अतिरिक्त भूमि आवंटित की है जिस पर मुरैना में सोलर एनर्जी का स्टोरेज प्लांट लगाया जाएगा।

3.मुख्यमंत्री के द्वारा नर्मदापुरम में बाबई प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट नर्मदापुरम इन्वेस्टर्स के दौरान किया जाएगा।

4.ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपया हुआ शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए की राशि सहायता के रूप में दी जाएगी।

  1. भूमि आवंटन की आवश्यकता भोरी में भी थी,21.4 हेक्टेयर नवीकरणीय ऊर्जा के लिए ट्रांसफर की गई।

यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को नहीं मिलेगी अब पेंशन जानिए क्या है वजह

PM आवाज को भी मिली मंजूरी

मंत्री उदय प्रताप के द्वारा बताया गया है कि भोपाल की कैबिनेट मीटिंग में पीएम आवास के विषय में भी चर्चा की गई है। जिसमें यह बताया गया है कि आगे चलकर ग्रामीण क्षेत्र में व शहरी क्षेत्र में समान विकास किया जाएगा।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि दी जाएगी और शहरी क्षेत्र में स्वयं का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की राशि सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। पीएम आवास योजना 2.0  के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शुरुआती तौर पर 3.50 लाख आवाज बनाने  का टारगेट दिया गया है। इस विषय पर कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश सरकार की घोषणा खुशी से झूम उठी महिला अब इतनी बढ़कर मिलेगी रकम

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button