MP Cold Rain 2025: बादल कोहरा और नमी से अधिकतर शहर प्रभावित रातभर रुक-रुककर वर्षा ये मौसम प्रणालियां हैं सक्रिय
चंबल-बुंदेलखंड में रुक-रुककर वर्षा ने गेहूं, सरसों, चना, मसूर जैसी फसलों को अमृत समान पानी

MP Cold Rain 2025: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि आज हवाओं के साथ में नमी आने की वजह से मध्य प्रदेश की ज्यादातर शहरों में बादल छाए हुए हैं शनिवार रविवार को कुछ क्षेत्रों में बरसात भी हुई वातावरण में नमी रहने से घना कोहरा तथा ढूंढ बनी हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पश्चिमी विकशॉप के आगे बढ़ जाने से वर्षा होने की उम्मीद कम है जिससे रात के तापमान में भी कुछ कमी आने के असर है लेकिन अभी 2 दिन तक के प्रदेश की ज्यादातर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा रह सकता है।
यह भी पढिए:-Bhopal Hamidia Hospital News: मध्यप्रदेश मे संविदा कर्मचारियों की नौकरी पर संकट एक बार फिर हड़ताल की तैयारी
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बादल बने रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है रविवार को प्रदेश का सबसे कम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस मंडल में रिकॉर्ड किया गया और उमरिया में शीतल दिन रहा ।
वहीं रविवार की बात की जाए तो सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 तक के दमोह में साथ और सतना तथा उमरिया में दो बैतूल और रीवा में एक मिलीमीटर बरसात भी रिकॉर्ड हुई ।
यह मौसम प्रणाली हुई एक्टिव
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है ।
जिसके प्रभाव से उत्तर मध्य राजस्थान और उसे आसपास एक प्रेरित चक्रवात बन गया उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है । वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में बरसात होने के असर है ।
आंशिक बादल और कोहरा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि वातावरण में बड़े पैमाने पर नमी आने की वजह से आंशिक बादल एवं कोहरे बना रह सकता है लेकिन रात के तापमान में अभी कुछ भी गिरावट होगी 14 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 16 जनवरी की रात में के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।
यहां हुई रात भर रुक-रुक के बरसात
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं की चंबल और बुंदेलखंड में शनिवार तथा रविवार को रुक-रुक कर रात भर बरसात हुई और मुरैना में 4.7 मिली मीटर औसत वर्षा का रिकॉर्ड किया गया।
वहीं भिंड जिले में 3.5 मिली मीटर बरसात शिवपुरी में 3.8 मिलीमीटर बरसात इसी प्रकार बुंदेलखंड के दतिया जिले में 6 मिली मीटर छतरपुर और नौगांव में 14 मिलीमीटर बरसात हुई।
गेहूं की फसल को मिला अमृत वाला पानी
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि कृषि अनुसंधान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की मुताबिक बताया जा रहा है कि इस समय गेहूं की फसल में दूसरे पानी का सीजन चल रहा है।
और गेहूं के फसल भरपूर पानी मिल गया इतना ही नहीं जो किसानों ने सरसों चना मसूर मटर जैसी फैसले उगी है उनके लिए अमृत जैसे बरसात हो गई है।