MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में ठंड का जबरदस्त पलटवार शीतलहर की चपेट मे झूझ रहा मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 3.5 डिग्री पर पहुंच गया है

MP Cold Wave: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में ठंडी में जबरदस्त बलात्कार कर दिया है जी हां यह यहां अब मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतल हर की चपेट से जूझ रहे हैं जी हां तापमान में भारी गिरावट हो गई है जिससे मध्य प्रदेश कड़कड़ाती ठंड को सहने के लिए मजबूर हो गया है।
जी हां यहां मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और वही सुबह के समय यहां पर उसकी बंदे भी जम गई थी रायसेन का तापमान 3.6 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया इन दोनों स्थानों पर कड़ाके की ठंडी हो रही है।
जिसमें लोग बाहर निकलना मुश्किल हो गया है जी हां इन दोनों स्थानों पर कड़ाके की ठंडी है मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मौसम साफ होने के बाद में ठंड कर बरपान शुरू कर दिया है उत्तर भारत से आ रही है ठंडी हवाओं की वजह से ठंड के तेवर बढ़ गए दिन और रात में सर्द हवाई चल रही है ठंडी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं ।
बैतूल में लुड़का एकाएक तापमान
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि बैतूल जिले में न्यूनतम तापमान में इकाई 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट को दर्ज कर दिया गया है जी हां बताया जा रहा है कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क करके 4.8 डिग्री पर रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को दिनभर शीतलहर चलने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई थी और यह न्यूनतम तापमान भी काम हुआ है आने वाले दिनों में इसी प्रकार कड़ाके की ठंडी का सामना भी करना पड़ेगा।
प्रदेश के इन जिलों का तापमान
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक प्रदेश के जिलों का मंगलवार का न्यूनतम तापमान इस प्रकार है बैतूल में 8.4 भोपाल में 7.5 धार में 7.6 गुना में 7.4 ग्वालियर में 8.5 नर्मदा पुरम में 9.5 इंदौर में 8.7
पचमढ़ी में 3.5 रायसेन में 3.6 राजगढ़ में 5.1 रतलाम में 8.4 छिंदवाड़ा में 10.2 दमोह में 9.00 जबलपुर में 7.5 तथा खजुराहो में 9.1 मंडल में 7.4 नरसीपुर में 11.6 नवी गांव में 11.1 रीवा में 8.4 और सतना 9.1 5 टीकमगढ़ में 8.5 उमरिया में 6.6 डिग्री तापमान को रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढिए:-Digital Arrest: महिला से आरबीआई अधिकारी बनकर की ठगी 4 आरोपी को किया गिरफ्तार