एमपी सरकारी स्कूल में 3655 पदों के लिए कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी
सरकारी स्कूलों में कुल 3655 पदों (MP Computer Teachers Bharti 2024)पर नियुक्ति की प्रक्रिया को प्रारंभ भी कर दिया गया है।
MP Computer Teachers Bharti 2024: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में लगातार से ही सरकारी भर्तियां निकलती जा रही है जिसमें सरकारी स्कूलों में कुल 3655 पदों पर(MP Computer Teachers Bharti 2024) नियुक्ति की प्रक्रिया को प्रारंभ भी कर दिया गया है। और यह पद कुछ पूर्व के स्कूल भी शामिल है और कुछ नए स्कूलों को भी इसमें शामिल किया गया है।
यह भी पढिए…………..MP Board Time Table 2025:एमपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल
जी हां इन स्कूलों में भर्ती की प्रक्रिया 6 अगस्त 2024 से आरंभ कर दी गई है तथा नवीन कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में आवेदनों की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2024 तक के (MP Computer Teachers Bharti 2024)तरीके कर दी गई है।
मध्य प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक भर्ती आवेदन की तिथि
पहले एमपी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती न्यू एप्लीकेशन फॉर्म
- विद्यालय के द्वारा ऐसे आवेदकों से आवेदन प्राप्त करना है जिसके पास में 2024 25 का यस यस यस यस टू इट का स्कोर कार्ड उपलब्ध है- 10 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक
- प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची को एसएमडीसी (MP Computer Teachers Bharti 2024)की बैठक में अनुमोदन के बाद कंप्यूटर शिक्षकों को आमंत्रित करना- 21 अगस्त से 23 अगस्त तक
यह भी पढिए………एमपी में कर्मचारी की मनमानी हुई खत्म….मोहन सरकार का जादू,अब इस तरीके से अटेंडेंस
- आमंत्रित किए गए शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थित- 27 अगस्त 2024 तक
पूर्व में कार्यरत शिक्षक के लिए
- विद्यालय में गत वर्ष तैयार पैनल से 17 2023 24 में आमंत्रित (MP Computer Teachers Bharti 2024)किए गए शिक्षकों को एस एम डी सी की बैठक के बाद में 17 2024 25 के लिए आमंत्रित करना-6 अगस्त से 8 अगस्त तक
- आमंत्रित किए गए शिक्षकों की (MP Computer Teachers Bharti 2024)विद्यालय में उपस्थित- 10 अगस्त 2024 तक की
यह भी पढिए…………..7th Pay Commission 2024:इस मानसून पैसों की बारिश, केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते मे इतना इजाफा
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel