MP Corridor : 17 गांवों की जमीन पर ,2125 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट , एमपी में बनेगा नया कॉरिडोर

जिसके प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन हैं। बताया गया कि 17 गांवों की 1300 हेक्टेयर जमीन पर 2125 करोड़ रुपए में यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।

  • इन्दौर पीथमपुर इकोनॉमीक कॉरिडोर जल्दी ही प्रगति
  • 17 गांवों की जमीन पर 2125 करोड़ रुपए में प्रोजेक्ट
  • इंदौर में गुरुकुलम का कार्य पीआइयू द्वारा किया

MP Corridor : मध्यप्रदेश में नया कॉरिडोर बनने जा रहा है।जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुछ दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली थी। जिसमे इन्दौर पीथमपुर इकोनॉमीक कॉरिडोर जल्दी ही प्रगति पकड़ने वाले है।इस प्रोजेक्ट की समीक्षा कर ली गई है।

इंदौर से बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, विधायक मालिनी गौड़ व मधु वर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे।डॉ. यादव ने जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार दिए गए प्रस्तावों को गति देने के लिए  निर्देश जारी किए थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन ने संभागीय स्तर पर छह बैठकें होने की जानकारी दी है।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा है कि इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर असंतुष्ट किसानों से वार्तालाप की है जिससे योजना का बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण लैंड पुलिंग के द्वारा की जा रही है। जिसके प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन हैं। बताया गया कि 17 गांवों की 1300 हेक्टेयर जमीन पर 2125 करोड़ रुपए में यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-Anganwadi Mahila Supervisor Recruitment 2025 : आगनवाड़ी में महिलाओं के लिए 40,000 पदों पर बंपर भर्तियां , जल्दी करे आवेदन

इन  विषय पर भी हुई बात

  • इंदौर के सब अर्बन क्षेत्र में 14 मार्ग खराब हैं, जिनमें से 10 मार्गों के निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। राऊ क्षेत्र में कॉलोनी निर्माण के दौरान भारी वाहनों के आने से पीएम सड़क योजना की सड़कें काफी खराब हुई हैं।
  • इंदौर-नेमावर और इंदौर-देपालपुर मार्गों को फोरलेन किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • इंदौर में गुरुकुलम का कार्य पीआइयू द्वारा किया जाएगा।
  • इंदौर संभाग के जनजातीय कार्य विभाग के 10 सीएम राइज स्कूलों तक पहुंचने बाला मार्ग शासन के द्वारा स्वीकृत किया गया है।
  • नेशनल हाईवे के भूमि आवंटन के कुछ प्रकरण वन विभाग की अनापत्ति के कारण थोड़ी देरी हो चुकी हैं। इसकी परिवेश पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
  • राऊ विधानसभा के 32 गांवों के साथ जिले के 511 गांवों में नर्मदा का पेयजल पहुंचाने की मांग विधायक मधु वर्मा ने की है। अब इस बात पर भी चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें:-MP Weather Update: सर्दी का बन रहा नया रिकॉर्ड कड़ाके की ठंड शीतलहर कोहरा और तापमान में भारी गिरावट

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *