फर्स्ट क्लास कोच में थर्ड क्लास हरकत! इटारसी से भोपाल तक नाबालिक से छेड़छाड़,ग्वालियर तक झेला दर्द
यह बीना GRP ने शिकायत (MP Crime)के बाद मे भी मामला को दर्ज नहीं किया गया था
MP Crime: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह ट्रेन में 14 साल की नाबालिग के साथ मे यह शर्मनाक हरकत का मामला सनसनी लाया है। जी हा यह मंगला एक्सप्रेस के AC फर्स्ट क्लास कोच में थर्ड क्लास हरकत हुई थी जी हा जिसमे पीडिता अपनी दादी के साथ मे यह मडगांव से ग्वालियर के (MP Crime)लिए सफर कर रही थी
जिसमे नाबालिग को कोच में सवार युवक ने जर्बदस्ती पॉर्न वीडियो दिखाए गए और उकसाया है जी हा यह आरोपी नाबालिग को इटारसी से भोपाल के तक के परेशान करता रहा। जिसमे तंग आकर के बच्ची ने ट्रेन में ही जीआरपी बीना को अपनी शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन यह बीना GRP ने शिकायत के बाद मे भी मामला(MP Crime) को दर्ज नहीं किया गया था
यह भी पढिए……Weather Alert 2024 : एमपी की दहाड़ लाई बाढ़! मध्य प्रदेश में होगी लगातार तूफ़ानी बारिश, मौसम विभाग का हाई अलर्ट
यह नाबालिक पीड़िता ने अब यह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद मे मामले की शिकायत को ग्वालियर जीआरपी से की है। जिसमे ट्रेनों में एक महीने के अंदर यह महिलाओं के साथ मे छेड़खानी की तीसरी घटना सामने आई है जो की ग्वालियर जीआरपी थाने में शून्य पर कायमी (MP Crime)की गई है।
नाबालिग को गंदी इशारे कर रहा था आरोपी
आपको इसकी जानकारी के अनुसार बता देते है की यह दोनों मंगला एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच में मडगांव से ग्वालियर आ रहे थे। जी हा और यह आरोपी युवक बार-बार लड़की को अश्लील वीडियो को दिखाने की कोशिश कर रहा था, जी हा और यह बात से लड़की असहज (MP Crime)हो रही थी।
जिसमे नाबालिग ने इस बात की शिकायत अपनी दादी से की और उसके बाद में यह बीना रेलवे स्टेशन पर उतरकर के घटना के बारे में पूरी जानकारी को बताया था जिसमे सुनवाई नहीं हुई। और यह आरोपी बच्ची और उसकी दादी के पास ही बैठा था। जिसमे वह ट्रेन में लगातार बच्ची को गंदे-गंदे इशारे(MP Crime) से बहला रहा था।
यह भी पढिए…..Mp News:एमपी मे बढ़े पैमाने पर तबादले! इन श्रेणियों के ट्रांसफर करेंगे कलेक्टर, देखे पूरी खबर
ग्वालियर में दर्ज कराई एफआईआर
यह जानकारी को देते हुए नाबालिग ने फोन के द्वारा कंट्रोल रूम मे सूचना दी थी, जी हा और उसके बाद मे यह बीना स्टेशन पर जीआरपी ट्रेन के अंदर मे पहुंची. कार्रवाई करने की बजाय (MP Crime)जवानों ने पीड़िता से कहा कि आपको यहां उतरकर के यह एफआईआर को दर्ज करानी होगी।
और उसके बाद मे यह पीड़ित और दादी ने ट्रेन से उतरने से इंकार भी कर दिया था जी हा जिसके बाद ट्रेन को झांसी जीआरपी ने अटेंड किया और यह आरोपी को उतार लिया गया, जिसमे (MP Crime)लेकिन पीड़ित ने यहां भी उतरने से इंकार कर दिया गया था और यह जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची तो वहां पीड़ित के पिता भी आ गए। और यह पिता की मौजूदगी में ग्वालियर जीआरपी में एफआईआर दर्ज की गई
यह भी पढिए…..22 लाख किसानों की मौज! बर्बाद हुई फसल का मिलेगा 1700 करोड़ का मुआवजा