पन्ना में 4 दिसंबर से शुरू हीरों का मेला नीलामी 4.17 करोड़ मूल्य के127 हीरे
पन्ना के कलेक्ट्रेट भवन में 4 दिसंबर से 3 दिन तक हीरों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा

MP Diamond Market: यह लिए बता देते हैं कि यहां पन्ना में अब 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है हीरो का मेला जो की हीरानगर पन्ना में एक बार फिर हीरो का बाजार खरीदने जा रहा है।
जी हां बताया जा रहा है कि इस साल भी हर साल के जैसे पन्ना की कलेक्ट्रेट भवन में 4 दिसंबर से 3 दिन तक के या हीरे की नीलामी का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढिए:-MP Police: एमपी मे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का बोझ हुआ कम आदेश का सख्ती से होगा पालन
जिसमें इन नीलामी में देश भर से हीरा व्यापारी भाग लेकर बताया जा रहा है कि यहां विभिन्न आकार और प्रकार के 127 हीरे बचने के लिए रखे जाएंगे जिसमें इन हीरो की अनुमानित कीमतें 4 करोड़ 17 लाख 494726 रुपए बताई गई है।
इन हीरो पर होगी सबकी नजर
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की नीलामी में पांच प्रमुख हीरे आकर्षण का केंद्र रहेगी जिसमें बताया जा रहा है कि हीरा सबसे बड़ा 32.80 कैरेट का है जबकि अन्य बड़े हीरे 19.22 कैरेट के और 16.10 कैरेट के 6.97 के रेट के और 6.65 कैरेट है।
इन हीरो पर व्यापारियों की नजर रहेगी बताया जा रहा है कि इस बार नीलामी में टोटल 313 कैरेट के हीरे रखे जाएगी।
इन सुरक्षा का रहेगा ध्यान
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि हीरे निरक्षक नूतन जैन ने जानकारी दी है की नीलामी में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा जिसमें नीलामी प्रक्रिया के दौरान व्यापारियों के लिए विशेष लेंस की व्यवस्था की गई है।
जिससे वह आसानी से हीरो का परीक्षण भी कर सकेंगे नीलामी की प्रक्रिया को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक के संपन्न किया जाएगा। इसके बाद में आधे घंटे के भजन के बाद बोली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
शासन के राजस्व में जमा होगी इतनी रकम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की नीलामी के अंत में जो भी व्यापारी सफल बोली लगा करके हीरे को खरीदेंगे उनको कुछ रकम का शासन के राजस्व में जमा करना होगा जो की 11% है।
जबकि बाकी की रकम सीधे हीरा के हीरे के मालिक के अकाउंट में जमा हो जाएगी पन्ना में यह हीरा मिला हर वर्ष विशेष महत्व रखता है क्योंकि यहां की उथली खदानों में प्राप्त हीरे देशभर की में प्रसिद्ध है।
जो कि पन्ना जिले के इस नीलामी के व्यापारी के लिए एक नए अवसर को पैदा करेंगे यह गांव में लगभग लोगों को लखपति बनाने का अवसर देता है।