MP Employees: एमपी कर्मचारियों को 440 वॉल्ट का झटका आदेश के बाद नहीं पहुंची खाते में किस्त
अक्टूबर महीने का लाभ भी जुड़ने से 10 महीने की राशि चार किस्तों में दी जानी थी।

MP Employees: यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के 7:30 लाख कर्मचारियों को एक बड़ा झटका लग गया है जी हां बताया जा रहा है कि यहां एरिया की पहली किस्त कब भुगतान दिसंबर में होना था जो कि अब तक के नहीं हुआ है।
जिससे कर्मचारियों को एक बड़ा झटका लगा है बताया जा रहा है कि यहां उनके एरिया की पहली किस्त अकाउंट में नहीं पहुंची दिसंबर महीने के एरिया की पहली किस्त का भुगतान होना था।
जो की 28 दिसंबर को सरकार के द्वारा वित्त विभाग द्वारा किया जारी आदेश में बताया गया था कि 4% महंगाई भत्ते के साथ में जनवरी 24 तक के सितंबर 24 तक 9 महीने का एरिया 4 किस्तों में दे दिया जाएगा लेकिन इसको अभी तक के नहीं दिया गया है।
आदेश के बाद भी नहीं पहुंची रकम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह दीपावली के बाद आप बहुत ही जल्द कर्मचारियों के वेतन देने के वजह चार प्रतिशत महंगाई भत्ते के 28 अक्टूबर को आदेश होने के बाद में फायदा नहीं मिला अक्टूबर महीने का फायदा भी जुड़ने से 10 महीने की रकम चार किस्तों में दी जानी थी।
जो की पहली किस्त दिसंबर 2024 में अकाउंट में जारी होने वाली थी जो कि अभी तक के कर्मचारियों के अकाउंट में नहीं पहुंची तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने बताया है कि कर्मचारियों को जून महीने भुगतान होना चाहिए था ।
उसे महीने भुगतान न होने से बहुत बड़े दुख की बात है क्योंकि यह कर्मचारी बहुत ही लंबे समय से इसकी आस लगाए बैठे हुए थे जो कि उनकी आस पर पानी फेर दिया है ऐसे में 14 मार्च 2024 को 4% महंगाई भत्ते के आदेश के बाद में जुलाई महीने की पहली किस्त मिली थी जो कि अकाउंट में नहीं पहुंची है।
यह भी पढिए:-MP Employees News : एमपी कर्मचारियों के लिए खुशियों की सौगात , होगी वेतन में वृद्धि
फिर ऐसा हुआ की 10 महीने की एरियर को चार किस्तों में करना चाहिए को भुगतान किया जाना था जो की दिसंबर महीने की आने वाली थी कर्मचारी संघ के महामंत्री ने मोहन यादव से अपील की है कि 31 दिसंबर से पहले कर्मचारियों को यह फायदा दे दिया जाए।
जाने पहली किस्त से कैसा होगा फायदा
7.50 लाख कर्मचारियों को पहली किस्त में इस प्रकार से मिलेगा फायदा
- प्रथम श्रेणी 2480 से 3500
- द्वितीय श्रेणी 8976 से 13000
- तृतीय श्रेणी 3120 से 5500
- चतुर्थ श्रेणी 2480 से 3500
यह भी पढिए:- MP Government Employees: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की वेतन प्रणाली में बदलाव नए साल से लागू