MP Geeta Bhawan: मध्य प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में 2875 करोड़ के बजट से बनेगा गीता भवन
इन भवनों के लिए अब बजट 2875 करोड रुपए का तय भी कर दिया गया है।

MP Geeta Bhawan: आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक फैसला कर लिया है जिसमें सभी नगरीय निकायों में आप गीता भवन बनाए जा रहे हैं।
जी हां बताया जा रहा है कि सरकार का मुख्य उद्देश्य धार्मिक कार्यक्रमों सांस्कृतिक और वैज्ञानिक अध्ययन को बढ़ावा देना है और इन भवनों के लिए अब बजट 2875 करोड रुपए का तय भी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के हर शहर में अब यह गीता भवन बनाया जाएगा मुख्यमंत्री की यह घोषणा के बाद में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस परियोजना के लिए 2875 करोड़ बजट को निर्धारित कर लिया गया है। इस परियोजना को 3 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है।
यह भी पढिए:-Bhopal Excise Department: राजधानी भोपाल में अवैध करोड़ों की देसी-विदेशी शराब पर चला रोड रोलर
जाने इन भवनों की विशेषता
प्रस्तावित गीता भावनाओं को राज्य में विशिष्ट वास्तुकला के अनुरूप डिजाइन किया जाएगा और यह प्रत्येक भवन में आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
- पुस्तकालय
- तीन रीडिंग रूम
- ई लाइब्रेरी
- ऑडिटोरियम
इन भवनों का उपयोग मध्य सांस्कृतिक धार्मिक और वैज्ञानिक शोधों के लिए किया जाएगा इसके अलावा दो और चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था जिन नगरीय क्षेत्रों में पहले से भवन उपलब्ध है। उन्हें अपग्रेड कर गीता भवन के रूप में विकसित किया जाएगा।
बैठक क्षमता होनी निश्चित
- नगर निगम 5 लाख से ज्यादा आबादी 1500
- नगर निगम 5 लाख से कम आबादी 1000
- नगर पालिका परिषद 500
- नगर परिषद 250
पीपीपी मोड पर निर्माण की उम्मीद
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि नगरीय विकास तथा आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जानकारी देते हुए बताया है।
कि इस परियोजना को राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें आवश्यकता पड़ने पर पीपीपी मोड के अंतर्गत इसे लागू किया जाएगा और यहां गीता भावनाओं का व्यापक उपयोग सुनिश्चित भी किया जा सकेगा।
यह भी पढिए:-Ladli Behna Yojana 3.0 Registration 25 दिसंबर से शुरू वंचित महिलाएं तीसरे चरण में आवेदन कर उठाए फायदा