MP अतिथि शिक्षक भर्ती समय सारणी में बड़ा बदलाव, GFMS पोर्टल हुआ अपडेट,देखे DPI की नई गाइडलाइन
मध्य प्रदेश शासन स्कूल (MP GFMS PORTAL)शिक्षा विभाग मंत्रालय के तहत संचालित शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया में किया संशोधन
MP GFMS PORTAL: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एमपी में अतिथि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को संशोधित किया गया है जिनकी समय सारणी बदल दी गई है, जी हां आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के तहत संचालित शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन भी किया गया है।
यह भी पढिए……एमपी में लाखों कर्मचारियों की लगी लॉटरी! महंगाई भत्ते पर सरकार ने कर दिया आदेश जारी
और यह लोग शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल की atithi shikshak portal)तरफ से इस संबंध में अधिकृत आदेश को जारी भी कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु नवीन टाइम टेबल आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि श्री केके द्विवेदी संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश की तरफ से बताया जा रहा है।GFMS Portal में मेंटेनेंस की वजह से आई थी।
शिक्षकों की आमंत्रण हेतु समय सारणी को बदल दिया गया है, जिसके अनुसार आपको बता देते हैं कि यहां
- अतिथि शिक्षक आमंत्रण पोर्टल पर रिक्तियों का प्रदर्शन- 6 अगस्त 2024
- अतिथि शिक्षक द्वारा पोर्टल पर जॉइनिंग दर्ज (gfms portal 2024 25) करना और साला प्रभारी से प्राप्त सत्यापित जॉइनिंग पत्रक के पत्रक की प्रति पोर्टल पर अपलोड करना-7 अगस्त से 12 अगस्त 2024
- साला प्रभारी पोर्टल पर जॉइनिंग किया अतिथि शिक्षकों का (MP GFMS PORTAL)प्रमाणीकरण करना- 7 अगस्त से 12 अगस्त 2024
यह भी पढ़िए….मजदूर को 3000 रूपये महीना देगी मोहन सरकार, बस करना होगा एक काम
ऐसे स्कूल जहां पर नियमित शिक्षक पदस्थ है लेकिन वर्तमान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए उपलब्ध नहीं है। अतिथि शिक्षक का आमंत्रण हेतु समय सारणी इस प्रकार है-
- संकुल प्राचार्य के द्वारा पोर्टल पर नियमित शिक्षकों के उपलब्ध होने का कारण एवं आदेश के प्रति अपलोड करते हुए रिक्वेस्ट दर्ज करना 7 अगस्त से 8 अगस्त संकुल (MP GFMS PORTAL)प्राचार्य के द्वारा प्रेषित की गई रिक्वेस्ट का परीक्षण उपरांत संचालन स्तर से अनुमोदन की कार्यवाही 9 से 10 अगस्त दिया।
यह भी पढिए…सोना बिक रहा बहुत सस्ता……अचानक गिरे सोने के दाम,जाने 24 और 22 कैरेट का ताजा रेट
- अगर विगत वर्ष से निरंतर है गतवर्ष कोई अतिथि शिक्षक को नियमानुसार रखा गया है, तो ऐसे अतिथि शिक्षक पोर्टल पर जॉइनिंग को दर्ज कर सकेंगे और साला प्रभारी से(MP GFMS PORTAL) प्राप्त 11 से 13 अगस्त शाला प्रभारी पोर्टल पर जॉइनिंग की अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण करना 11 से 13 अगस्त
- आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि लोग शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश के द्वारा जारी किए गए शैक्षिक सत्र 2024 25 में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में पत्र क्रमांक के 132 दिनांक 5 अगस्त 2024 के लिए आपके यहां पर क्लिक करना है जिसमें(MP GFMS PORTAL) सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और इसमें आपकी स्क्रीन पर पोर्टल को अपलोड भी किया गया है।
यह भी पढिए :- .MP में अतिथि शिक्षक 2024-25 की नियुक्ति का टाइम टेबल जारी जल्दी देखे …
- डॉक्यूमेंट डिस्प्ले हो जाएगा टोटल दो पेज का पीडीएफ (MP GFMS PORTAL)फाइल है जिसको ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं नहीं तो फिर सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी आप कर सकते हैं।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel