MP Gir Lion: मध्य प्रदेश में हुआ नए मेहमानो का आगमन गूँजेगी गिर के शेर की दहाड़े
र्यटक इस जोड़े को 21 दिन बाद देख सकेंगे क्योंकि इसको अभी क्वॉरेंटाइन में रखा गया

MP Gir Lion: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां डेढ़ दशक के बाद में मध्य प्रदेश में दहाड़े के फिर से गिर के शेर जी हां बताया जा रहा है कि यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद में वन विभाग ने 16 साल के बाद में सिंह का जोड़ा आया है जो की बहुत ही खास है।
बताया जा रहा है कि यह जोड़ा गिर से रेस्क्यू किया गए वाइल्ड शी की संतान है जिसमें यहां जंगल जैसी आक्रामकता है और वन विभाग के अधिकारियों का यह मानना है कि इस जोड़े के आने से ब्रीडिंग प्रोग्राम को नई दिशा मिलेगी।
यह भी पढिए:-MP Employees News : एमपी में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी वृद्धि,जानिए कितना होगा वेतन
और उसके बाद यह जन्मे बच्चे का डीएनए भी वाइल्ड होगा पर्यटक इस जोड़े को 21 दिन बाद देख सकेंगे क्योंकि इसको अभी क्वॉरेंटाइन में रखा गया है ।
कर चुकी कई टीम ट्रांसलोकेशन
शेर को लाने वाली टीम ने पहले भी कई बाघों का ट्रांसलोकेशन कर चुका है और उसके बाद में इस बार सिंह की विशेषता लग रही है बताया जा रहा है कि यहां बाग वहां में शांत रहते हैं और वहान चलते ही बेचैन हो जाते लेकिन जैसे ही वहां रुकता है वह सामने का हो जाते हैं।
80 से अधिक बार किया परीक्षण
आपके यहां जानकारी के लिए बता देती है कि सिया को लाते समय डॉक्टर ने रास्ते में उसका 80 से अधिक बार परीक्षण किया गया और बेचैनी के दौरान सिंह ने पिंजरे में अपना मुंह मारा जिसके बाद उसके चेहरे पर खेलने के निशान पड़ गए ।
जूनागढ़ चिड़ियाघर में ले सिया के जोड़े को क्वॉरेंटाइन में छोड़ दिया गया है नर सिह है जल्दी से बारे में चला गया लेकिन मादा सिह ने पहले पूरे कमरे का मादा परीक्षण किया जैसे कि वह सोच रही है कि वह कहां आ गए हैं। नर सिह पानी पिया जबकि मादा सिह ने बड़े का चक्कर लगाए।
होगा मेडिकल परीक्षण
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिंह ने बताया है कि उनकी पहली प्राथमिकता की जोड़े को तनाव मुक्त करना था और उसके बाद उनको क्वॉरेंटाइन में रखा गया। रविवार को इनका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।
मोहन सरकार ने जताई खुशियां
आपको यह जानकारी बता देते हैं कि वन विहार में 16 साल के बाद शेर आने से मोहन सरकार ने खुशियां जाहिर की है और एक पत्र लिखा की 16 साल तक पुराना सपना साकार हो गया वन विहार की जंगल बुक में दो और गिर के शहरों की दस्तक मुझे आप सबसे ज्यादा जानकारी साझा करते हुए आपके अनुसार प्रसन्नता हो रही है।
भोपाल की वन विहार में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत जूनागढ़ के शक्कर चिड़ियाघर में दो पूरे ब्रेड एशियाटिक लायन की दस्तक के साथ में भोपाल का 16 साल के बाद इंतजार खत्म हो गया।
यह भी पढिए:-IT Raid Bhopal : IT Raid का ऐसा डर खुद ही कर दिए आईफोन के टुकड़े-टुकड़े