MP Govt Big News: मोहन सरकार ने बदले मध्य प्रदेश के मुगलों वाले 11 गांव के नाम
मध्य प्रदेश सरकार ने शाजापुर जिले के कालापीपल क्षेत्र के 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की है

MP Govt Big News: यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश में राज्य की सरकार ने मुगल सल्तनत के दौर से गांव के नाम को बदलता जा रही है ।
यह भी पढिए:-Gold Silver Rates: आज फिर महंगा हो गया सोना चेक करें रेट खरीदने का सुनहरा मौका
जी हां बताया जा रहा है कि उज्जैन में ऐसे तीन गांव के नाम बदलने के बाद में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यहां शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील क्षेत्र के 11 नाम को बदलने की घोषणा को कर दिया है ।
जाने किन गांव के बदले नाम
आपको यह जानकारी के लिए बता रहे थे कि मुख्यमंत्री ने रविवार को काला पीपल में आयोजित एक कार्यक्रम में मोहम्मद पुर मछली गांव को मोहनपुर ढाबला हुसैनपुर को ढाबलाराम और मोहम्मदपुर पवादिया को रामपुर पवादिया खजूरी इलाहाबाद को खजूरी राम तथा हाजीपुर को हीरापुर के नाम से जाना जा रहा है।
निपानिया हिसामुद्दीन को निपानिया देव रिछड़ी मुरादाबाद को रिछड़ी खलीलपुर को रामपुर उनचोड़ को ऊंचवाद और घाटी मुख्तियारपुर को घाटी और शेखपुरा बोगी गांव से अवधपुरी का नाम दिया जाने की घोषणा करती है।
उज्जैन के बदले इन गांवों के नाम
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इससे पूर्व 5 जनवरी को मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिले उज्जैन में भी तीन गांव के नाम बदलने की घोषणा को कर दिया था और उसके बाद में गजनी खेड़ी गांव को चामुंडा महानगरी मौलाना गांव को विक्रम नगर और जहांगीर पूर्व गांव को जगदीशपुर नाम दे दिया गया था।
कालापीपल को अनुविभाग घोषित करने की हुई घोषणा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार ने और भी कई जिला के ऐसे गांव के नाम बदलेगी जो की मुगल सल्तनत है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कालापीपल को तहसील की अनु विभाग घोषित करने की घोषणा को भी कर दिया गया है जिसमें यह सवाल उठाए जा रहा है कि आज तक कालापीपल नहीं देखा आप विचार कर बताना कौन सा पीपल रखना है उन्होंने मंदिर सड़कों के विस्तार के साथ ही पोलाई कला को मुख्य मंडी का दर्जा देने की घोषणा करती है।
यह भी पढिए:-Bhopal Hamidia Hospital News: मध्यप्रदेश मे संविदा कर्मचारियों की नौकरी पर संकट एक बार फिर हड़ताल की तैयारी