अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया की तारीख बढ़ी जानिए
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज अंतिम तारीख थी किसी कारणवश पोर्टल कामना करने के कारण यह तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
MP Guest Scholar Invitation : शिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन भोपाल ने जारी पत्र क्रमांक 302/106अति. वि/ 2024 के अनुसार अतिथि विद्वान आमंत्रण को शुरू किया था जिसकी आज अंतिम तारीख थी इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है इसकी नई तारीख 7.11.2024 एक दिन और बढ़ा दी गई है
जानकारी के द्वारा यह ज्ञात हुआ है कि आयुक्त कार्यालय के पत्र के अनुसार जो नवीन पंजीयन व उसके पहले जो पंजीकृत आवेदकों को प्रोफाइल आगर्तन करना है एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए 7,11,2024 तक का समय दिया गया है ।
देखा जाए तो वही अपलोड हुआ नवीन दस्तावेज का महाविद्यालय द्वारा सत्यापन करने की तारीख 9 11.2024 तक की गई है जैसा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों की भर्ती होने जा रही है वही जो अतिथि स्थानांतरण हो चुके हैं उनका भी जॉइनिंग व रिक्त पदों के विषय में पोर्टल पर पूरी जानकारी देने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
अतिथि विद्वान महासंघ ने किया विरोध
अतिथि संघ के मीडिया प्रभारी ने डॉक्टर अतीत आशीष पांडे ने कहा कि अतिथि विद्वान शिक्षकों का विषय खतरे में है पिछले 25 वर्षों से अपनी जिंदगी में उच्च शिक्षा दे रहे अतिथियों का भविष्य खतरे में है अतिथि विद्वान महासंघ भी आपत्ति जाता रहे हैं ।
यह भी पढिए – MP Guest Teacher Selection List : अतिथि शिक्षकों की चयन सूची जारी ऐसे Download करें लिस्ट
सरकार फिर से युवाओं को अतिथि बना रही है डॉक्टर पांडेये के द्वारा कहा गया है कि पहले से कार्य करने अतिथि विद्वानों के बारे में विचार करें सरकार और रिक्त पदों पर जॉइनिंग दी जाए जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके यह अतिथि विद्वान व्यवस्था का विरोध हमेशा जारी रहेगा जब तक सही फैसला ना लिया जाए
अतिथि विद्वान महासंघ का कहना है कि अनुभवी शिक्षकों को बाहर किया जा रहा है वही नए शिक्षकों को अंदर लिया जा रहा है डॉक्टर देवराज सिंह अध्यक्ष अतिथि विद्वान का कहना है की उन्हे कार्यशैली ही समझ नहीं आ रही है कि, सरकार यह क्या कर रही है योग अनुभवी शिक्षक बाहर व नए शिक्षक को अंदर किया जा रहा है ,यह क्या हो रहा है समझ नहीं आ रहा है जो शिक्षा बहुत समय से कार्य कर रहे हैं उनके विषय में सरकार कब पहल करेगी।
यह भी पढिए – एमपी सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ने से कर्मचारियों को फायदा