MP High Court Judge Transfer: हाईकोर्ट ने 11 जिलों के 18 जजों का किया ट्रांसफर जाने कहां मिली नहीं तैनाती

MP High Court Judge Transfer: कोर्ट ने 11 जिलों के 18 जजों का किया ट्रांसफर जाने कहां मिली नहीं तैनाती आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट ने यहां आदेश जारी कर दिया है कि 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों के ट्रांसफर कर दिए गए और उसी के साथ ही साथ अब जजों के फैमिली कोर्ट में खाली पदों में भी तबादले हुए हैं।
यह भी पढिए:-सिंहस्थ पर उमड़ेंगे करोड़ों भक्त खर्च करेगी 15,567 करोड़ सरकार
बताया जा रहा है कि यहां ट्रांसफर भारत के अनुच्छेद संविधान के अनुच्छेद 235 और मध्य प्रदेश सिविल कोर्ट अधिनियम 1958 की धारा 8 की उपाधारा 1 के तहत दिए गए हैं और यह अधिकारों का प्रयोग करते हुए किया गया है इस आदेश के अंतर्गत टोटल 18 जजों का ट्रांसफर किया गया।
इन जजों को मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त रिक्त पदों पर स्थापित पद स्थापित किया गया है जिसमें 11 डिस्ट्रिक्ट जज और साथ फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज भी शामिल है।
जिला सेशन कोर्ट में इनका हुआ तबादला
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह जिला सेशन कोर्ट में कौन-कौन से जजों का ट्रांसफर हुआ है।
- अयाज मोहम्मद द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त 17 न्यायाधीश पन्ना को जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इंदौर में ट्रांसफर किया गया।
- नवीन अहमद खान अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य वक्त ट्रिब्यूनल भोपाल को VII जिला एवं अतिरिक्त 17 न्यायाधीश हरदा नियुक्त कर दिया गया।
- सुरेखा मिश्रा XIII जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इंदौर से ट्रिपल ए जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विदिशा में ट्रांसफर किया गया।
- राघवेंद्र सिंह चौहान द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमरपाटन को जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनकक्ष भेज दिया गया।
- शिप्रा पटेल जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आस्था को XXI जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इंदौर के खाली पद पर दायित्व सौंप दिया गया।
- शिवलाल केवट जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इंदौर को जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शहडोल भेजा गया ।
- उषा तिवारी अतिरिक्त न्यायाधीश प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रतलाम के न्यायालय से जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सीहोर भेज दिया गया।
- उमेश कुमार पटेल द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सीहोर अब X जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश इंदौर को संभालेगी।
- कपिल सोनी जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश खरगोन से जिला एवं अतिरिक्त सत्र ग्वालियर में बने हुए हैं।
- श्वेता तिवारी XXI जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जबलपुर को भी जिला एवं अतिरिक्त 17 न्यायाधीश के प्रभाव के साथ में रतलाम भेज दिया गया।
- विजय कुमार पांडे III जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश 11 जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विदिशा बनाए गए।
फैमिली कोर्ट में खाली पदों पर 7 प्रिंसिपल जजो की स्थापना
- विशेष न्यायाधीश एससी एसटी अधिनियम सीधी अब माया विश्व लाल की जगह अतिरिक्त प्रिंसिपल जज कोर्ट फैमिली कोर्ट इंदौर होगी।
- मनोज कुमार लड़कियां जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवास जिला मंडला अब फैमिली कोर्ट अनूपपुर के प्रिंसिपल जज रहेगी।
- अरविंद कुमार जैन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छतरपुर को फैमिली कोर्ट का प्रिंसिपल जज बनाया है।
- अरुण प्रताप सिंह जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जबलपुर का फैमिली कोर्ट उमरिया के प्रिंसिपल जज रहेगी।
- राम जयंत मित्तल अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट इंदौर को प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट इंदौर भेजा गया है ।
- अवधेश कुमार गुप्ता प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट डिंडोरी अब प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट शाजापुर में होंगे।
- मुन्नालाल राठौर को जिला सेशन जज निवारी टीकमगढ़ से डिंडोरी कोर्ट का प्रिंसिपल बनाया गया।
यह भी पढिए:-महाकाल की नगरी बनेगी एमपी की पहली मेडिसिटी बनेगा 592 करोड़ रुपये की लागत से