MP In Cold: मध्य प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड शीतलहर से किया अलर्ट जारी
ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है

MP In Cold:जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है जी हां जिसे मध्य प्रदेश वासियों को यह शीत लहर का प्रकोप झेलना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि यहां पर घर से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
जिसमें मौसम विभाग भोपाल में यहां शुक्रवार जारी की गई एडवाइजरी में बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में के रायसेन से विदिशा राजगढ़ आगर शाजापुर मंदसौर नीमच शहडोल।
कटनी जबलपुर सिवनी पन्ना सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी अगर नरसापुर जिलों में शीतलहर चलने का अलग कवि जारी कर दिया गया है। जी हां बताया जा रहा है कि यहां पर सबसे ज्यादा ठंडी पड़ रही है।
यह भी पढिए:-PM Housing Scheme: गरीबों व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की हुई मौज सरकार दे रही एक करोड़ घर
शीतलहर के दौरान रखिए सावधानी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह शीतलहर के संपर्क में आने पर सेट से प्रभावित अंगों के लक्षणों जैसे संवेदन सफेद तथा पीले पड़े हाथ और पैरों की उंगलियां कान की ली और नाक के ऊपर की जतन करना ठंड के मौसम में आपकी त्वचा हाथ पैर की उंगलियों में रक्त वाहिकाएं नौकरी दी जाती है।
जिसके लिए गर्मी कम गर्मी की वजह से हृदय गति बढ़ जाती है और हृदय के लिए आपके शरीर में रक्त पंप करना ठीक होता है जिसके लिए बाहर कम समय बिताए शीतलहर में सबसे ज्यादा प्रभाव त्वचा पीली सख्त एवं संवेदन शून्य तथा लाल फफोले भी पढ़ सकती है।
ऐसी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट हो जाए यह परिवर्तनीय होती है शीतलहर के पहले लक्षण पर ही चिकित्सा की सलाह ले और अंगों को गर्म करने का प्रयास करें शीतलहर के प्रभाव से हो सकता है।
शरीर में गर्मी के हार से कब कभी बोलने में दिक्कत अनिद्रा मांसपेशियों में एक गठन सांस लेने में दिक्कत इत्यादि समस्याएं हो सकती है जिसे तुरंत ही चिकित्सा सलाह ले शरीर की गर्माहट बनाए रखें ।
तथा अपने सर हाथ पर उंगलियां को अच्छे से ढके और पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहने दस्ताने टोपे मफलर जल रोटी जूते आदि को पहने शीतलहर के समय जितना संभव हो सके उतना घर में ही रहना चाहिए और शरीर को गर्माहट बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।