Mausam:मध्य प्रदेश में 48 घंटे में होगी तेज बारिश 5 संभागों में मौसम विभाग का चेतावनी
15 जुलाई के बाद से स्ट्रांग सिस्टम बनने जा रहा है (Mp Ka Mausam) जिससे सभी जिलों में तेज बारिश शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Madhya Pradesh weather :दिन सोमवार को भोपाल, नर्मदा पुरम ,जबलपुर ,इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है शेष बाकी के क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है अलग-अलग स्थान पर तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण और मानसून की बढ़ती हुई गति विधि के चलते हुए अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
और इस वजह से प्रदेश के पांच संभागों में बदल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है और वही ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढिये……….लाडली बहनों का रक्षाबंधन गिफ्ट तैयार! मिलेगा अब इतना सब, CM ने किया ऐलान
और आज सोमवर को 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उधर 15 जुलाई के बाद से स्ट्रांग सिस्टम बनने जा रहा है जिससे सभी जिलों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आज दिन सोमवार (Mp Ka Mausam) को इंदौर ,देवास ,खंडवा ,बड़वानी खरगोन ,झाबुआ, हरदा, सीधी और रायसेन, नर्मदा पुरम बैतूल, सागर, नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा, पांढुर्णा सिवनी बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में तेज बारिश होने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
जिलों में भी हल्की बारिश भोपाल, ग्वालियर ,जबलपुर के साथ अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है और इंदौर, सिंगरौली ,खंडवा ,ओंकारेश्वर धार ,मांडू, बैतूल, खरगोन, बड़वानी ,बुरहानपुर, रायसेन और बालाघाट में मध्य बादल गरजने के साथ बिजली चमकने (MP Weather) के साथ गिर भी सकती है।
इन जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश
भोपाल ,विदिशा ,देवास ,उज्जैन ,महाकालेश्वर ,नर्मदा पुरम पचमढ़ी ,गुना ,अशोकनगर ,सागर ,दमोह ,जबलपुर नरसिंहपुर ,रीवा ,मऊगंज ,खरगोन, महेश्वर ,हरदा ,नीमच मंडला,सीधी मंदसौर, रतलाम ,
यह भी पढिये………मध्य प्रदेश बनेगे 6 एक्सप्रेसवे,विकास को लगेगे पंख
अलीराजपुर आगरा,राजगढ़ झाबुआ ,बड़वानी ,बैतूल ,बालाघाट ,सिवनी ,रायसेन शिवपुरी ,मुरैना ,श्योपुर कला ,शाजापुर ,सीहोर, सतना, मैहर में मध्य रात्रि में बिजली गिरने की सात मध्यम बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश मौसम (Mausam) विभाग (Mp Ka Mausam) की जानकारी के अनुसार यह बताया गया है कि मानसून द्रोणिका वर्तमान में गंगानगर उत्तर प्रदेश बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जिससे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बनी हुई है और गुजरात पर हवा की ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और इसके अलावा भी महाराष्ट्र से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है।
सोमवार से मानसून सक्रिय (Mp Ka Mausam) होने की संभावना
इस तरह अलग-अलग स्थान पर सक्रिय इन मौसम प्रणालियों से हवाओं के साथ कुछ नमी आने के कारण प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और आज रविवार को भोपाल ,नर्मदापुरम ,जबलपुर ,इंदौर ,उज्जैन संभाग के जिलों में माध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढिये………MP के 5 लाख कर्मचारियों मिलेगा यह फायदा सरकार जल्द करेगे ये नीति लागू
बाकी के क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है और यहां बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने जा रहा है जिसके कारण से सोमवार से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना है।