Mp Land Records : सरकार के आदेश से पटवारी और राजस्व निरीक्षकों में मची खलबली जानिए
कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख मध्य प्रदेश ने जारी किया कलेक्टरों को आदेश
Mp Land Records : मध्य प्रदेश में कार्यरत 25000 पटवारी और 1300 राजस्व निरीक्षकों के बीच के आदेश से दीपावली का पटाखा फूट गया है इस आदेश के तहत अब कोई भी पटवारी उसे तहसील में पदस्थ नहीं रहेगा जी तहसील में उसका पैतृक निवास है
समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखा
इसके लिए आयुक्त भू अभिलेख में मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखा है जिसमें यह जिक्र किया गया है कि अब तकरीबन 50 फ़ीसदी पटवारी और राजस्व निरीक्षकों गृह जिले में पदस्थ हैं इस आदेश के तहत पटवारी के गृह तहसील और राजस्व निरीक्षकों के गृह अनुभव में पदस्थ होने की जानकारी मांगी गई है।
आदेश 28 अक्टूबर 2024 को जारी
इसमें कहा गया है कि पटवारी और राजस्व निरीक्षकों को गृह तहसील और ग्रह अनुभव में पदस्थ नहीं करने के शासन के निर्देश हैं अतः यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पटवारी या राजस्व निरीक्षक अपने गृह तहसील और गृह जिले में पदस्थ ना हो उक्त आदेश दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के 2000 रुपये की राशि आपके खाते में आई या नहीं ऐसे चेक करें