Trending

PHE की महिला अधिकारी को 60 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा…इस काम के लिए मांगे थे पैसे

महिला सहायक यंत्री ने अधीक्षण यंत्री के नाम पर ₹50000 और खुद के लिए ₹10000 की रिश्वत मांगी थी (Mp Lokayukta Police ) जिसे लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा ।

Ujjain News :लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) नहीं आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए उज्जैन में लोक स्वस्थ यंत्र की विभाग (PHE) सहायक यंत्री को ₹60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है महिला अधिकारी ने अपने ही ऑफिस के ठेकेदार से 10 लाख  रुपए का बिल पास करने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी ।

आपको बता दें कि नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा साल 2020 में काम किया गया था और कोरना काल के चलते कुछ काम रुक गया था जिसका बिल 2020 से अटका हुआ था और इसी को पास करने के लिए सहायक यंत्री ने ₹60000 की मांग की थी ।

अधीक्षण यंत्री के नाम पर ली रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) के डीएसपी ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया और सहायक यंत्री को ₹60000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है डीएसपी ने बताया कि यंत्री अधीक्षण यंत्री के नाम पर ₹50000 और खुद के लिए ₹10000 की मांग कर रही थी ।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा साल 2020 में काम किया गया था और कोरना काल के चलते कुछ काम रुक गया था जिसका बिल 2020 से अटका हुआ था बिल पास करने के लिए विभाग के गऊघाट ऑफिस में कई बार चक्कर काटे मगर उसके बिल पास नहीं हो रहे थे ।

यह भी पढिए…अब इस उम्र मे होंगे कर्मचारी रिटायर्ड जानिए उम्र

वहां पदस्थ सहायक यंत्री निधि मिश्रा ने अधिकारी के नाम पर ₹50000 और खुद के लिए ₹10000 की डिमांड की और उक्त शिकायत ठेके द्वारा द्वारा लोकायुक्त पुलिस (Mp Lokayukta Police ) से की गई थी ।

टेबल की दराज में रखे पैसे

लोकायुक्त एसपी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद महिला अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया ठेकेदार ने ऑफिस में ही महिला सहायक यात्री को 60000 रुपए दिए और मैडम ने उसे अपनी टेबल की दराज में रख लिए और तुरंत लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिश्वत लेते हुए महिला सहायक यंत्री को गिरफ्तार कर लिया ।

यह भी पढिए…मोहन सरकार ने पहले ही बजट ने दिया जनता को तोहफा! जानिये क्या मिला

रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई महिला अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीयन कर मामले को जांच में लिया है ।

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button