रिटायर्ड अधिकारी के पास मिली ..5 करोड़ की अचल संपत्ति और 86 लाख के जेवरात बरामद
लोकायुक्त टीम सुबह नगर निगम(MP Lokayukta Raid)से सेवानिवृत अधीक्षक अधीक्षक यंत्री पीके जैन के निवास और कार्यालय में छापा मार लिया
MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड अधिकारी के घर पर छापा 5 करोड़ की अचल संपत्ति और 86 लाख के जेवरात बरामद इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि लोकायुक्त की टीम शुक्रवार की सुबह नगर निगम से सेवानिवृत अधीक्षक अधीक्षक यंत्री पीके जैन के निवास पर और कार्यालय में छापा मार लिया गया है, जिसमें सदस्य टीम के सदस्य जैन के घर और कार्यालय में दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री को भी जप्त कर लिया गया है।
यह भी पढिए………MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के 21आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला देखें सूची
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि लोकायुक्त(MP Lokayukta Raid) पुलिस ने शुक्रवार को भोपाल नगर निगम के सेवानिवृत अधीक्षण यंत्री और वर्तमान में संविदा पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कार्यरत प्रदीप कुमार जैन के निवास और कार्यालय में छापेमारी की है।
जिसमें जैन के खिलाफ इस लोकायुक्त की टीम ने (MP Lokayukta Raid)भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध को दर्जा भी किया गया है
ये लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल नगर निगम के सेवानिवृत अधीक्षक यंत्री और वर्तमान में संविदा पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कार्यरत प्रदीप कुमार जैन के आवास पर आए से(MP Lokayukta Raid) ज्यादा संपत्ति के मामले में कार्यवाही को किया गया है। जिसमें लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को आए से ज्यादा संपत्ति को लेकर के शिकायत मिली गई थी।
यह भी पढिए………State Govt DA Hike Update:एमपी सरकार 15 अगस्त को 7 लाख कर्मचारियों को दे रही महंगाई भत्ता
जिसका सत्यापन भी किया गया इसमें प्रारंभिक जांच से 300% ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के प्रमाण मिलेगा है और उसके बाद में प्रदीप कुमार जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (MP Lokayukta Raid)के तहत अपराध दर्ज करके न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर शुक्रवार को उनके आवास और कार्यालय पर लोकायुक्त की दो टीमों ने तलाशी की कार्यवाही को किया गया।
जिसमें लोकायुक्त टीम की तलाशी के बाद 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 86 लाख से ज्यादा के जेवरात के बिल भी मिलेगा और लाखों के निवेश के दस्तावेजों और विदेशी यात्रा (MP Lokayukta Raid) के दस्तावेज मिले यह टीम ने एक लॉकर और भोपाल से पांच प्रॉपर्टी की जानकारी भी मिली है।
यह भी पढिए……अब लाडले भाईयों के लिए भी योजना लेकर आ रहे हें CM मोहन यादव जानिए
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता देते हैं कि पीके जैन के विदेशी निवेश की जानकारी भी मिली है जिसकी टीम जांच कर रही है। और जैन कुछ दिन पहले ही (MP Lokayukta Raid)कनाडा से लौटे थे जिसमें भोपाल नगर निगम से सेवा निवृत होने के बाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर अधीक्षण यंत्री के पद पर है।
जी हां जैन का एयरपोर्ट रोड स्थित लायत कॉलोनी में लगभग से 6000 वर्ग फीट में(MP Lokayukta Raid) बना कोठी नुमा बांग्ला है और उसके अलावा भी कर प्रॉपर्टी है।
यह भी पढिए……………..PMFBY :प्रधानमंत्री फसल बीमा की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी किसान जल्दी करे
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel