एमपी मे 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया PWD का ये अफसर
नर्मदापुरम डिवीजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोल (MP Lokayukta Raid News)को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
MP News आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की अब यह लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने 10 लाख रुपये की रिश्वत के साथ मे धर दबोचा है। जी हा जिसमे यह आरोपी अधीक्षण यंत्री आठ सड़कों के निर्माण के शेष का कार्य के एक्सटेंशन प्रकरण के लिए यह रिश्वत (MP Lokayukta Raid News)की मांग रहा था। जिसको रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।
यह भी पढिए…………….गर्भवती महिलाओं को मोहन सरकार ने दिया रक्षाबंधन उपहार,जाने डिटेल्स
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह अब लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोल को भी यह अब 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगहाथ पकड़ (MP Lokayukta Raid News)लिया है। जी हा जिसमे यह पुलिस अधीक्षक ने लोकायुक्त को शनिवार एक ठेकेदार ने यह आवेदन दिया था
20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग
कि उसने मुलताई और भैंसदेही में आठ सड़कों का निर्माण को कराया। जिसमे शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए अब प्रकरण एसई नर्मदापुरम डिवीजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोल के पास मे लंबित है। जिसके निराकरण के लिए तिरोल 20 लाख रुपये की रिश्वत की (MP Lokayukta Raid News) मांग को कर रहा है।
यह भी पढिए……………प्रदेश के 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन का गिफ्ट CM का बड़ा ऐलान
जिसमे आपको जानकारी के लिए बता देते की यह पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल ने शिकायत का सत्यापन को भी कराया, और उसके बाद मे यह रविवार को लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम डिवीजन के अधीक्षण यंत्री तिरोल को आवेदक से यह 10 लाख रुपये की रिश्वत को लेते रंगे हाथों ही पकड़ा।
यह टीम ने की कार्यवाही
जिसमे इस टीम का नेतृत्व डीएसपी अनिल बाजपेई ने किया। जी हा और यह टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा और यह निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक बृज बिहारी पांडे और आरक्षक राजेंद्र पवन,आरक्षक मनमोहन साहू शामिल इसमे हुए।
यह भी पढिए…………..लाड़ली,आयुष्मान सहित MP सरकार की 125 योजनाएं बंद