Trending

आज फिर MP मे आंधी-बारिश-बिजली, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन मचाएगा तबाही

MP Monsoon 2024

पिछले 24 घंटे (MP Monsoon 2024)की बात की जाए तो भोपाल, इंदौर सहित यह प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई है

MP Monsoon 2024 आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की ये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर,ग्वालियर सहित अब यह प्रदेश के कई जिलों में आज जोरदार बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग में बताई है जी हा तो वहीं कुछ जिलों में दिनभर बादल भी छाए रहेंगे।

यह पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो भोपाल, इंदौर सहित यह प्रदेश के कई जिलों में बारिश(MP Monsoon 2024) भी हुई है। जी हा और यह मौसम विभाग ने जानकारी से बताया है की ऐसा ही मौसम अगले एक सप्ताह तक के भी बना रहेगा।यह अब भोपाल में आज तेज बारिश को लेकर के अलर्ट भी जारी किया है जी हा और यह एक इंच तक के पानी गिर सकता है।

यह भी पढिए….मध्य प्रदेश बिजली विभाग में विभिन्न पदों पर बंफर भर्ती, अंतिम तिथि निकट जल्द करे आवेदन

तो वहीं अब इंदौर की बात की जाए तो अगले 24 घंटे में हल्की बारिश (MP Monsoon 2024)का अनुमान है। और यह ग्वालियर में बुधवार को गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। यह जबलपुर में अगले 24 घंटे और आने वाले दिनों में जबलपुर में भयंकर बारिश का अलर्ट भी जारी (MP Monsoon 2024)किया है। यह उज्जैन में भी बारिश का अलर्ट है।

यह प्रदेश में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश

यह मौसम विभाग के तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है की अब यह प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर-ग्वालियर सहित 31 में से 21 जिलों में 2 से 63 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो गई। जी हा और यह दूसरी तरफ, पूर्वी हिस्से के जबलपुर-रीवा सहित 23 जिलों में से 19 में 72 प्रतिशत(MP Monsoon 2024) तक कम पानी गिरा है।

यह भोपाल में जून में ही 63 प्रतिशत से ज्यादा की बारिश हो चुकी है। जी हा और वहीं मौसम वैज्ञानिकों की जानकारी मे बताया की जुलाई में बारिश की अनुकूल परिस्थितियां हैं। जो की यह 3 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव (MP Monsoon 2024)हो रहा है।

जून माह में भोपाल में 63% ज्यादा हुई बारिश

यह जानकारी के लिए बता देते है की ये मौसम विभाग के तरफ से जारी हुए यह आंकड़ों के मुताबीत राजधानी भोपाल में भी अभी तक के यह 63 प्रतिशत ज्यादा बारिश (MP Monsoon 2024)हो चुकी है। जी हा जो की भोपाल में एक ही महीने में 41 इंच के लगभग मे बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

जोकि यह बारिश 1986 को हुई थी। जी हा और ये 22 जुलाई 1973 को एक ही दिन में 11 इंच बारिश हुई थी, जो की अब तक का रिकॉर्ड है। इस बार 23 जून को मानसून (MP Monsoon 2024)ने आगमन किया है।

यह भी पढिए….4 लाख 75 हजार पात्र महिलाओं की पहली किस्त ट्रांसफर, देखे यह लिस्ट

मौसम विभाग का तेज बारिश को लेकर अलर्ट

यह मौसम विभाग ने यह जानकारी को लेकर के प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जी हा और यह गुना, रायसेन के सांची और भीमबेटका और विदिशा के उदयगिरि और सागर में आकाशीय बिजली चमकने या गिरने के साथ भारी बारिश की उम्मीद है और भोपाल, शाजापुर, सीहोर और अशोकनगर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, नरसिंहपुर और यह दमोह, मंडला में मध्यम गरज के साथ मे बारिश हो (MP Monsoon 2024)सकती है।

इतना ही नहीं बल्कि यह छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, सीधी, सिंगरौली और यह राजगढ़, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर और यह शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया के रतनगढ़, भिंड और खंडवा, खरगोन के महेश्वर, हरदा, देवास और कटनी में भी बारिश (MP Monsoon 2024)हो सकती है।

अगले 5 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का जारी रहेगा दौर

यह मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आपको बता देते है की यह भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने यह बताया कि अगले 5 दिन तक आंधी और यह बारिश,गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। जिसमे उन्होंने बताया है कि 3 जुलाई से पूर्वी बंगाल की खाड़ी से बारिश की एक्टिविटी (MP Monsoon 2024)सबसे तेज होगी।

और उससे यह पूर्वी हिस्से के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। जी हा और यह 4 जुलाई को कई जिले भीगेंगे। और यह 3 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जो की यह 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। जिसमे उन्होंने बताया, कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण से बारिश (MP Monsoon 2024)का दौर चल रहा है। और यह पिछले 24 से 48 घंटे में कई जगहों पर अति भारी बारिश भी हुई है।

यह भी पढिए….देश भर में 1 जुलाई बदल रहे हें ये नियम आप पर पड़ेगा सीधा असर जानिये क्या बदल रहा हें

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP News

My name is Yogita. I like to write news. I have been writing content for the last 2 years. I write all the articles related to latest news, jobs, business, technology, schemes, etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button