कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले MP सरकार ने 1.50 लाख कर्मचारियों के DA में की बढ़ोतरी
छटवे वेतनमान प्राप्त करने वाले नियमित कर्मचारियों का डीए 9 प्रतिशत तेजी के साथ में 239% हो गया ।
MP Municipal Employees DA: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने नगर निगम मंडल के लगभग 1.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर दिया है जी हां बताया जा रहा है कि छटवे वेतनमान प्राप्त करने वाले नियमित कर्मचारियों का डीए 9 प्रतिशत तेजी के साथ में 239% हो गया ।
और यहां बीजेपी की सरकार ने छटवे वेतनमान प्राप्त करने 41000 और निगम मंडल के एक लाख कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर दिया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि छटवे वेतनमान प्राप्त करने वाले सभी नियमित कर्मचारियों का डीए प्रतिशत तेजी के साथ में 239 प्रतिशत इसमें नगर निगम के कर्मचारियों की डीए में 11% किया इजाफा हो गया है जो की बढ़कर क्या 302 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढिए:-सर्दियों में हॉलीडे का उठाये लुत्फ भोपाल से 1.50 घंटे में पहुंचे गोवा किराया मात्र इतना देखें शेड्यूल
एरियर 4 समान किस्तों में
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी का फायदा 1 जनवरी 2024 से दिया गया है और वह जनवरी से 30 सितंबर का एरियर 4 सामान किस्तों में दिसंबर 2024 में दिया जाएगा और उसके अलावा यहां अगला एरियर जनवरी-फरवरी तथा मार्च 2025 में मिलेगा।
जाने कितने कर्मचारी के डीए इजाफ़ा
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सातवां वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का 4% दी 28 अक्टूबर को मनाया है और यहां इसी क्रम में छटवे वेतनमान प्राप्त करने 40000 कर्मचारियों के डीए में भी इजाफा कर दिया है यह कर्मचारी के डीए 9% से बड़ा करके अब 239 प्रतिशत हो गया।
यह भी पढिए:-शिक्षा विभाग ने की शीतकालीन अवकाश की घोषणा 5 दिन बंद रहेंगे स्कूल
जिसमें कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 230 प्रतिशत दिए दिया जा रहा था वही 1 जनवरी से 30 सितंबर 2024 के बीच में रिटायर या मृत कर्मचारियों के आश्रित सदस्यों को एरियर की रकम एकमुश्त भुगतान भी की जाएगी।
कर्मचारियों को 302 प्रतिशत 3 डीए
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां चौथे तथा पांचवा वेतनमान प्राप्त कर रहे सभी निगम और मंडल में कार्यरत लगभग 1 लाख कर्मचारियों के दीए में भी 1 जनवरी 2024 से बढ़ोतरी हो गई है जिसमें पांचवा वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं ।
कर्मचारियों का डीए 11% बढ़कर के 291% से 302 प्रतिशत हो गया है और वही चौथे वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का डीए 40% से बढ़कर के यह 1385% हो गया यह कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 1345 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है।
यह भी पढिए:-एमपी सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों वकर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ने से कर्मचारियों को फायदा