MP New Medical College: एमपी को मिली शिक्षा के क्षेत्र में पांच मेडिकल कॉलेज की सौगात…….जाने आप कितनी बढ़ेगी सीटें
नए सरकारी मेडिकल कॉलेज राज्य में (MP New Medical College) पांच खोलने की योजना को बना लिया है।
MP New Medical College:जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 तक नए सरकारी मेडिकल कॉलेज राज्य में पांच नए सरकारी कॉलेज मेडिकल खोलने की योजना को बना लिया है। जी हां यहां कॉलेज में 150 सीटें होगी और उसमें प्रदेश में सरकारी कॉलेज मेडिकलों में कुल 750 सिम बढ़ जाएगी आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं।
यह भी पढिए……………….MP Govt School Job 2024:मध्य प्रदेश की सरकारी स्कूलों में 3655 पदों पर निकली नौकरी बिना परीक्षा सीधी भर्ती
कि यहां मेडिकल कॉलेज जानकारी के मुताबिक बताया जा(MP New Medical College) रहे हैं की नई सरकारी मेडिकल कॉलेज बुधनी, मंडल, शिवपुरी, सिंगरौली और राजगढ़ में स्थापित किए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में पड़े विद्यार्थियों के लिए यह श्रेणी में पांच सीटें आरक्षित की जाएगी।
2025 तक तैयार होने की है उम्मीद
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि डिप्टी सीएम (MP New Medical College)और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला के अनुसार यह बताया जा रहा है।
यह भी पढिए…………………MP will Get New Roads:बनेगी 8 हजार करोड़ रुपये से शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों सड़कें
कि इन कॉलेज में अगली छात्र 2025 तक के तैयार होने (MP New Medical College)की उम्मीद भी की जा रही है।
जाने कितनी बढ़ेगी सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अधिकारियों की (MP New Medical College)जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंदसौर, नीमच और शिवानी मेडिकल कॉलेज में इस सत्र में 50-50 सीटों की अनुमति मिल गई है।
यह भी पढिए…………… फिर से होगा किसानों का कर्ज माफ! 3 लाख किसानों का लोन माफ करने के जुगत मे सरकार
और अगले सत्र में इनकी सीटों में 100-100 की वृद्धि की तैयारी है (MP New Medical College)इस प्रकार से कुल 1050 सीटें बढ़ जाएगी और वर्तमान में प्रदेश में 13 ऑटोनॉमस और चार सरकारी मेडिकल कॉलेज है इन नए कॉलेजों को जोड़कर सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 22 हो जाएगी।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel