Trending

Mp Mausam : एमपी मे नया मानसून सिस्टम एक्टिवेट 4 संभाग के कई जिलों में होगी भयंकर तेज बारिश

एक और नया मानसून ट्रैक (MP new monsoon active) सक्रिय हुआ है जिसके चलते तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

MP new monsoon active : मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में अभी मानसून सक्रिय है जिसके चलते वातावरण में नमी बनी हुई है इस नमी के चलते सागर ,भोपाल ,चंबल और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है इसके साथ ही अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं-कहीं धूप भी निकलेगी।

जिलों में हुई पिछले दिनों बारिश

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है जिसमें राजगढ़ मैं सबसे अधिक बरसात दर्ज की गई है तो वहीं भिंड ,गोहद ,शिवपुरी ,दतिया ,ग्वालियर ,मुरैना ,शिवपुर कला आदि जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

यह मौसम हुआ है सक्रिय

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार दिल्ली, अमृतसर ,उत्तर प्रदेश पर बने मानसून द्रोणिका बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है और हवा की ऊपरी भाग पर चक्रवात भी बना हुआ है जिसके चलते हरियाणा, पंजाब ,गुजरात, केरल तक द्रोणीका मानसून सक्रिय (MP new monsoon active ) हुई है।

मानसून द्रोणिका सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार आगरा के आसपास मानसून सक्रिय है मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश (MP new monsoon active) से होकर जा रही है जिसके चलते शुक्रवार को सागर चंबल और ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

इसके साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है और कुछ जिले में हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना बनी हुई है बाकी मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी बारिश होने की संभावना नहीं है।

नरसिंहपुर जिले में अब तक हुई बारिस

1 जून से 12 सितम्बर तक की अवधि में कुल 1080.6 मिमी यानि 42.54 इंच वर्षा दर्ज की गई है। 12 सितम्बर की सुबह से 24 घंटे में जिले में औसतन 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 3 मिमी, गाडरवारा में 3 मिमी, गोटेगांव में 2 मिमी, करेली में 10 मिमी तथा तेंदूखेड़ा  में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1076 मिमी, गाडरवारा में 1192 मिमी, गोटेगांव में 1177 मिमी, करेली में 875 तथा तेंदूखेड़ा में 1083 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

गत वर्ष इसी अवधि में जिलों में औसतन 1159.40 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले वर्ष इस अवधि में नरसिंहपुर में 1282 मिमी, गाडरवारा में 1193 मिमी, गोटेगांव में 1038 मिमी, करेली  में 1270 मिमी तथा तेंदू में 1014 मिमी वर्षा हुई थी।

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button