MP News 2025: जबलपुर से बड़ा हादसा आग में हुई 10 कुत्तों की दर्दनाक मौत रह गई भीड़ सिर्फ देखती
दो गभीर रूप से झुलसी हालत में तड़प रहे थे उन्हें बाहर निकाला गया।

MP News 2025:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां पर बंद घर में 10 कुत्तों की जिंदा जलने से मौत हो गई जी हां बताया जा रहा है कि यह संजीवनी नगर स्थित एक घर में रविवार देर शाम आग लगने से 10 पालतू कुत्ते जिंदा जल गए ।
आग की लपेट से घिरे कुत्तों की आवाज सुनकर के आसपास के लोग पहुंच गए देर तक गूंजती श्वानों के चिल्लाने की आवाज सुनकर के पूरा इलाका विचलित हो गया।
यह भी पढिए:-Ladli Behna Yojana 2025: करोड़ों रुपये की रकम के साथ हुआ ये लाड़ली बहना को ट्रांसफर देखे यह खबर
बताया जा रहा है कि दमकल हमले ने कड़ी मशक्कत के बाद में दो सवानो को जिंदा निकाला आज से चार लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
भीड़ रह गई देखते
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि संजीवनी नगर में रहने वाली काजल कुमकुम के यहां श्वानों वाले थे रविवार को वहां मकान में ताला लगा करके कहीं चली गई थी देर शाम बंद मकान में भौंकने की आवाज आने पर लोग अपने घरों के बाहर निकले तो आगे की लपेट उठ रही थी ।
लोगों ने नगर निगम के दमकल हमले को सूचना दी और यह शाम 7:05 बजे मिली सूचना पर मौके पर पहुंचा तो आज बहुत तेजी से फैल रही थी अंदर से शान के चिल्लाने की आवाज आ रही थी ।
दरवाजा तोड़कर फायर फाइटर घर के अंदर पहुंचे तो 10 सावन की मौत हो गई थी दो गंभीर रूप से झुलसी हालत में तड़प रहे थे तथा उनके बाहर निकल गया ।
लेकिन 2 घंटे के बाद में निगम के दो दमकल वाहनों की सहायता से फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया। इसके बाद में घर में रखा फर्नीचर गृहस्ती का सामान पूरा जल करके रख हो गया।
मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि घर में बंद आग लगे और श्वानों के अंदर होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए इस दौरान क्षेत्रीय जन ने प्रयास किया।
कि किसी भी प्रकार से श्वानों को बचाया जा सके लेकिन आपकी लगता इतनी विकराल हो गई थी कि लोग देखते ही रह गए।