MP News : मध्यप्रदेश के इन जिलों में जनसुनवाई के दौरान, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरी खबर
मध्य प्रदेश के इन जिलों में जल सुनवाई के दौरान कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं। जिससे सनसनी फैल गई है। जिला सागर और बालाघाट से कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं।

MP News : जनसुनवाई में लोग अलग-अलग तरह की शिकायत लेकर पहुंचते हैं। वही मध्य प्रदेश के इन जिलों में जल सुनवाई के दौरान कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं। जिससे सनसनी फैल गई है। जिला सागर और बालाघाट से कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं। जिससे पूरा कार्यालय हिल गया।
सागर का मामला
सागर में हो रही जान सुनवाई के दौरान एक महिला ने कलेक्टर कार्यालय परिषद पर एक पेड़ पर रस्सी डालकर फांसी लगाने की कोशिश की महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने रोक लिया। जब जिला कलेक्टर इस मामले की तह तक पहुंचे तो पता चला कि वह महिला जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला ने अपना नाम भूरी बाई आदिवासी बताया की बीना विकासखंड के बसारी गांव की रहने वाली है।
महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।कि वह पिछले 5 सालों से अपनी शिकायत लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है। लेकिन किसी भी अधिकारी दे इसकी शिकायत दर्ज नहीं की है इसी कारण से उसने फांसी लगाने की कोशिश की है।हर महिला की शिकायत है कि महिला को पट्टे की जमीन मिली थी और उसे जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।और यह भी बताया गया की किसी दूसरी महिला के द्वारा उसके पति को बहलाया फुसलाया गया। उसके बाद दूसरी महिला के नाम पर वह पट्टे की जमीन कर दी गई।और पति गायब हो गया है।
इसी शिकायत को लेकर वह 5 साल से कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रही है और अभी तक महिला को वह जमीन वापस नहीं मिली है।कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के तहत इसकी शिकायत को दर्ज किया गया। और अब एसडीएम द्वारा इस शिकायत की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
बालाघाट का मामला
बालाघाट कलेक्टेड से एक एक मामला सामने आया है।जिसमें कलेक्टर ऑफिस में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। बालाघाट के बिरसा में रहने वाले एक युवक अज्जू मेश्राम ने अपने परिवार सहित ऊपर केरोसिन उड़ेलकर कलेक्ट भी आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान तत्काल संयुक्त कलेक्टर ,डिप्टी कलेक्टर व कोतवाली पुलिस ने इस परिवार की बातों को सुना और बाद में पुलिस ने अपने साथ ले जाने की कार्यवाही की।
Electricity Consumer: मध्य प्रदेश मे बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी T.O.D. टैरिफ से राहत ,जानिए पूरी खबर
पीड़ित ने बताया कि वह अपने बिरसा में पान ठेला संचालित कर परिवार का पालन पोषण करता है। और उसके बेटे को किडनी की बीमारी है। परिवार में मां और पत्नी भी है ।सभी का वह पालन पोषण करता है ।पिछले महीने उसके पान के ठेले को जेसीबी से टक्कर मार कर साथ ले जाया गया है। गांव के कुछ दो दर्जन लोगों ने उसके साथ यह किया है।जिसमें कुछ दस्तावेज और कुछ सामान भी रखा हुआ था ।इसकी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण उसे बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।

एसपी कार्यालय में तीन दिन पहले कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी थी। इसी कारण दोपहर में परिवार सहित कलेक्ट ऑफिस पहुंच। जहां पर वह अपने साथ केरोसिन लेकर पहुंचा हुआ था ।कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद उसने अपने ऊपर सेरोसीन डाल दिया और आत्महत्या करने का प्रयास किया ।पीड़ित की बातों को सुनकर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है ।और अज्जू के पूरे परिवार को कोतवाली पुलिस अपने साथ लेकर गई है।