MP PM Aawas Yojana: मध्यप्रदेश के इन 21 जिलों में मिली प्रधानमंत्री आवास योजना को मंजूरी
मध्य प्रदेश के 21 जिलों में 33138 आवासों को बनाने की मंजूरी दी है।

MP PM Aawas Yojana:आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने की राह देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई।
जी हां बताया जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश के 21 दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों को स्वीकृति भी मिल गई है जिसमें बताया जा रहा है कि यह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में मध्य प्रदेश की 21 जिलों में 33138 आवास हो को बनाने की स्वीकृति देती है।
जी हां बताया जा रहा है कि सबके मकान को द्वितीय चरण के लिए स्वीकृत किया जाना है और इसमें जो गरीबों के पक्के मकान नहीं बने हैं।
यह भी पढिए:-MP Government Employees: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर गिरी गाज
उनको बहुत ही ज्यादा पक्के मकान की सौगात की मिलने वाली है मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत 154800 को मंजूरी मिल गई है मध्य प्रदेश में बनेंगे मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बनेगी।
कौन से जिले मे कितने आवास
यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के 21 जिलों में 35138 आवास बन रहे हैं जिसमें यह दिया जा रहा है कि कितने आवास कौन से जिलों में बनेगी देखिए ।
कितनी आवास बनेंगे कौन से जिले में आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश के रायसेन में 29 जबलपुर में 42 दतिया में 110 सिवनी में 117 नरसिंहपुर में 128 तथा छिंदवाड़ा में 202 ग्वालियर में 2067 बालाघाट में 104 विदिशा में 448।
शिवपुरी में 7561 तथा शिवपुरी में 5154 उमरिया में 4092 और शहडोल में 2591 अशोकनगर में 2294 गुना में 2084 सिंगरौली में 1895 डिंडोरी में 1532 अनूपपुर में 1522 सीधी 1442 मंडल 903 मुरैना 6795 आवासों को मंजूरी मिल गई है।
यह भी पढिए:-Madhya Pradesh Assembly: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र प्रारंभ पेश होगा करोड़ों का बजट