MP Politics ऐसी विधायकी मुझे नहीं करना और दे दिया इस्तीफा फिर पलटी मार ली
मध्य प्रदेश की राजनीति भी अजब है (MP Politics) अब विधायकों की नाराजगी धीरे-धीरे देखने मिल रही है
MP Politics मध्य प्रदेश पिछले दिनों विधायक नाराज नजर आ रहे ही पूर्व मंत्री एवं रहली विधानसभा के विधायक गोपाल भार्गव ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी फिर मऊगंज जिले के विधायक प्रदीप पटेल ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों को लेकर कई बार पुलिस अफसर से शिकायत की थी
मगर उनकी शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई इस बात से नाराज विधायक ने भी पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताते हुए अधिकारियों के सामने दंडवत हुए थे। अब एक विधायक ने पुलिस की नाराजगी के चलते अपना इस्तीफा भी दे दिया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विधायक बृजबिहारी पटेरिया की पुलिस से नाराजगी
अब सागर जिले के देवरी विधानसभा से भाजपा के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने भी पुलिस पर नाराजगी जताते हुए पार्टी अध्यक्ष को ही एक पत्र लिख दिया जिन्होंने उसमें इस्तीफा देने की बात कही है आपको बता दें कि सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा के विधायक ब्रिज बिहारी पटेरिया कल शाम को केसली थाने पहुंचे जहां पर डॉक्टर पर फिर करने की बात कहने लगे ।
इस बात को लेकर थाना प्रभारी ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो विधायक नाराज हो गए और थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए उनका गुस्सा यही नहीं थम उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के नाम से अपना इस्तीफा भी दे दिया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या कहा नाराज विधायक पटेरिया ने
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बृज बिहारी पटेरिया ने रोहित यादव के पिता की सर्प के काटने से उनकी मौत हो गई थी उसकी रिपोर्ट लिखाने आए हुए थे पोस्टमार्टम भी हुआ था डॉक्टर ने पैसों की मांग की और पैसे नहीं दोगे तो हम सांप के काटने से हुई मौत नहीं लिखेंगे गरीब आदमी है ।
उसके पास पैसे नहीं थे उसने पैसे नहीं दिए डॉक्टर ने जो रिपोर्ट बनाई उसमें भी सर्प डांस दंश का जिक्र नहीं हमने टी को भी फोन किया एसपी साहब से भी बात हुई एसडीओ से भी बात हुई सब लोगों को बताया कि यह गंभीर मामला है आपको रिपोर्ट लिखने में दिक्कत क्या है रिपोर्ट लिखकर जांच कीजिए ।
फिर सही तो कार्यवाही कीजिए नहीं तो मत कीजिएगा इस बात को लेकर थोड़ी तनातनी हो गई और जब वह रिपोर्ट लिखाने तैयार नहीं हुई तो वह सर्कुलर भी दिखाया जहां पर सेंट्रल गवर्नमेंट का सर्कुलर है यह की स्टेट गवर्नमेंट का सर्कुलर है जब निर्वाचित विधायक के खिलाफ फिर हो सकती है ।
तो डॉक्टर के खिलाफ क्यों नहीं हो सकती ऐसा निर्वाचित विधायक होने का कोई मतलब नहीं विधायक को खुद आना पड़े थाने में पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट लिखवाने के लिए और रिपोर्ट ना लिखी जाए इससे शर्मनाक क्या हो सकता है वह भी सत्ता पक्ष के विधायक मैंने इस्तीफा दे दिया है ऐसी विधायक कि मुझे नहीं करना।
अब पलटी मार गए विधायक बृजबिहारी पटेरिया
अपने इस्तीफा देने के बाद बृज बिहारी पटेरिया ने पलटी मार ली और कहा दुर्भाग्यपूर्ण था आक्रोश में लिया गया कदम अब स्थिति का कोई विषय नहीं संगठन और सरकार मेरे साथ है मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन करूंगा।
यह भी पढिए – मोहन की पुलिस के आगे भाजपा MLA दंडवत जानिए क्या है मामला