MP हाई कोर्ट ने रास्ता किया साफ,इन कैंडिडेट को मिलेगी प्राइमरी शिक्षकों की नौकरी, जाने क्या था मामला
नियम पुस्तिका जारी (MP Primary Teacher Recruitment)करके 1 जनवरी 2022 को यहां नियुक्ति के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 साल तक के तय की गई थी
MP Teacher Recruitment: आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि एमपी में इन कैंडिडेट को मिलेगी नौकरी जी हां मध्य प्रदेश के प्राइमरी टीचर भर्ती के मामले में हाईकोर्ट में यहां साफ कर दिया है। कि एमपी में अब 21 साल के कैंडिडेट प्राइमरी टीचर बन सके कि जी हां हाई कोर्ट में DPI को उन्हें नियुक्ति पत्र रोकने का आदेश भी दे दिया है।
यह भी पढ़िए………………… खुशखबर..MP में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू,आवेदन करते ही ट्रांसफर
जाने क्या था मामला
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इन याचिकाओं को लगाने वाले याचिकाकर्ताओं के प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 की पात्रता परीक्षा 18 साल की आयु में (MP Primary Teacher Recruitment)पास कर चुके थे। जी हां उसके बाद में डीपी और ट्राईबल वेलफेयर विभाग ने लगभग से 18000 पदों की भर्ती के लिए संयुक्त काउंसलिंग को भी किया गया था।
यह भी पढ़िए……….. सोने की कीमत हो गई इतनी सस्ती, जाने 22 से 14 कैरेट गोल्ड का भाव
जिसमें नियम पुस्तिका जारी करके 1 जनवरी 2022 को यहां नियुक्ति के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 साल तक के तय की गई थी, और इस कारण से सभी कैंडिडेट भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को लेकर शामिल करके आखिर में जाकर बाहर कर दिया गया था। कि उनकी उम्र अब 21 साल से कम है।
कैंडिडेट्स ने खटखटाया था हाई कोर्ट का दरवाजा
यहां भक्ति से बाहर किए गए सभी कैंडिडेट्स ने एमपी हाई कोर्ट(MP Primary Teacher Recruitment) में DPI की निर्देशिका और भर्ती के नियम 2018 के संवैधानिक को चुनौती ही देती गई थी। 21 साल के कैंडिडेट को मिलेगी नौकरी आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं।
कि हाई कोर्ट में अंतरिम आदेश अंतरिम आदेश (MP Primary Teacher Recruitment)जारी करके यहां कमिश्नर लोग शिक्षण संचालनालय कोई याचिका कर्ताओं को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने की दिशा निर्देश भी दिए गए थे।
यह भी पढिए :- .MP में अतिथि शिक्षक 2024-25 की नियुक्ति का टाइम टेबल जारी जल्दी देखे …
अब यहां आखिरी सुनवाई में निर्देश दिए गए हैं की याचिका (MP Primary Teacher Recruitment)कर्ताओं की आयु की गणना करके नियुक्ति पत्र को जारी किया जाए जिससे यह साफ होता है कि एमपी में 21 साल के कैंडिडेट से को नौकरी मिलने का रास्ता भी साफ हो चुका है।
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel