MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में घटती बढ़ती ठंड के बीच बादल बरसने का अलर्ट यहाँ होंगी 3 दिन बारिश
आने वाले तीन दिन राज्य के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बादल बरसने की संभावना जताई

MP Rain Alert: कोई यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में घटती बढ़ती ठंडी के बीच में बादल बरसने की उम्मीद दिखाई दे रही है जी हां बताया जा रहा है की मौसम विभाग ने अलग से जारी कर दिया है।
कुछ इलाकों में तीन दिन तक के बदले बरसाने की आसार जताए जा रहे हैं आने वाले तीन दिन तक के राज्य के कुछ इलाकों में कई-कई बादल बरसे के जिसके लिए मौसम विभाग केंद्र ने भोपाल में 23 व 24 और 25 दिसंबर को कई-कई बारिश के लिए ग्रीन अलर्ट को जारी कर दिया गया है।
यह भी पढिए:-MP Employees News : एमपी में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी वृद्धि,जानिए कितना होगा वेतन
बताया जा रहा है कि इसके पीछे का कारण पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होने का बताया जा रहा है बरसात से सबसे अधिक संभावनाएं 24 दिसंबर को बनती दिखाई दे रही है इस दिन के लिए मौसम विभाग ने सबसे ज्यादा स्थानों पर ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया है जहां बारिश हो सकती है इसके नाम में की लिस्ट में है।
शिवपुरी, श्योपुर व ग्वालियर, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर व छतरपुर पन्ना, सतना,रीवा, दमोह, कटनी, मैहर, रीवा व मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर और मंडल तथा सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा नरसिंहपुर, जबलपुर, बुरहानपुर और खंडवा देवास सीहोर राजगढ़ मे हो सकती ।
23 दिसंबर को भिंड दतिया शिवपुरी अशोक नगर टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना दमोह सागर विदिशा रायसेन सीहोर तथा नरसिंहपुर नर्मदा पुरम बैतूल खंडवा हरदा बुरहानपुर और अलीराजपुर भी है और 25 दिसंबर की बात की जाए तो बरसात पिछले दो दिनों की बचाए अन्य हिस्सों में खिसकता हुआ दिखाई दे रहा है।
और इन दोनों डिंडोरी मंडल सिवनी छिंदवाड़ा रायसेन सीहोर हरदा राजगढ़ शाजापुर देवास खंडवा बुरहानपुर खरगोन इंदौर उज्जैन नगर मालवा मंदसौर रतलाम झाबुआ अलीराजपुर बड़वानी तथा धार भी इसमें शामिल किया गया है।
बताया जा रहा है की मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर को एक नवीन मौसम एक्टिव होने की वजह से पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय और उससे जुड़े मैदानी भागों में टकराव प्रभावित होने का अनुमान है।
जिसके लिए यह मध्य समुद्र तल के लगभग 6 किलोमीटर ऊपर पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है और उसी के साथ में दक्षिण राजस्थान और उसके निकट वाले इलाकों में के ऊपर समुद्र तल के लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण भी एक्टिव है इन्हीं बदलाव की वजह से 23 दिसंबर से पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है।