Monsoon के 4 नये सिस्टम सक्रिय अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
आने वाले 48 घंटे में Mp Rain Alert किया गया हें जिसमे तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा ।
MP Weather Alert:मध्य प्रदेश में तेज बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया गया है और मानसून ट्रफ लाइन आगरा से चलकर फिर से ग्वालियर के ऊपर आ गया है जिस हवा में नमी आना शुरू हो गया है और जिसके कारण तेज बारिश की संभावना बनी हुई है ।
और वही मौसम विभाग (IMD Bhopal) के अनुसार आने वाले 48 घंटे में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है । और अगस्त महीने के पहले ही हफ्ते में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है ।
यह भी पढिए…..MP को एक और नई ट्रेन की सौगात 2 तारीख से भोपाल रीवा चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन
जिससे आने वाले 48 घंटे की यदि बात की जाए तो आने वाले 48 घंटे में मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और सीहोर ,राजगढ़ ,बुरहानपुर ,श्योपुरकला ,नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा ,सिवनी और पांढुर्णा जिले के अनेक क्षेत्रों में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।
4 नये सिस्टम सक्रिय होने के कर्ण MP Weather Alert किया गया हें
मानसून (Monsoon) ट्रफ बंगाल की खाड़ी से राजस्थान के गंगानगर तक जा रही है और यह ग्वालियर के ऊपर से गुजर रही है जिससे बंगाल की खाड़ी में लगातार नमी आ रही है और जिससे एक अप तटीय ट्रक बनी हुई है और इसके कारण अरब सागर में भी नमी आ गई है और विरुपक हवाओं का भी क्षेत्र बना हुआ है ।
वही बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवर्ती घेरा बना हुआ है और इन्हीं सभी के कारण बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश की भी संभावन बनी हुई हैं ।
मौसम विभाग (IMD Bhopal) से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवात समुद्र तल से 7 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और इसके साथ-साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है ।मानसून की द्रोणी का समुद्र तल से अब बीकानेर ,कोटा ,सागर ,बालेश्वर से होकर दक्षिण पूर्व की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है ।
यह भी पढिए…..प्रदेश के 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन का गिफ्ट CM का बड़ा ऐलान
इसके साथ ही विपरीत हवाओं के कारण दक्षिणी गुजरात के ऊपर केरल तट तक समुद्र तल से अवतार की द्रोणिका भी बनी हुई है जिसके कारण मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से भी लगातार नमी आ रही है ।
इस कारण से मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हो रही है और इसी के चलते यह एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिवेट होगा जो मध्य प्रदेश में 31 जुलाई से प्रवेश करेगा और पूरे मध्य प्रदेश में जमकर बारिश होने के संभावना बनी है ।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इन जिलों Rain Alert में ऑरेंज अलर्ट जरी किया गया हें जिसमे सीहोर ,राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुरकला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा ,सिवनी और पांढुर्णा जिले के अनेक क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
इन जिलों में होगी तेज बारिश
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश (MP Weather Alert) के लगभग एक दर्जन जिले भारी बारिश में MP Heavy Rain fall अलर्ट जारी किया है जिसमें देवास, नर्मदापुरम ,मंदसौर जिले के अधिकांश भाग में भारी बारिश हो सकती है उसके साथ-साथ रतलाम, छिंदवाड़ा, बड़वानी ,खरगोन ,बैतूल ,बालाघाट ,सागर ,पांढुरना आदि जिले में भी भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है ।
यह भी पढिए…..भारत में इस राज्य के लोगो का नही देना पड़ता Income Tax जानिये क्यों
तो वही विदिशा ,सीहोर ,रायसेन ,राजगढ़, हरदा ,खंडवा ,बुरहानपुर ,अलीराजपुर ,इंदौर, धार ,उज्जैन ,शाजापुर, नीमच, कटनी, आगरा ,मालवा ,नरसिंहपुर ,सिवनी ,जबलपुर ,मंडला ,दमोह ,भोपाल ,अशोक नगर, गुना ,झाबुआ, ग्वालियर ,दतिया ,शिवपुरी ,भिंड ,मुरैना, सिंगरौली ,शिवपुरी, सीधी ,रीवा ,सतना ,मऊगंज ,अनूपपुर, शहडोल ,डिंडोरी ,उमरिया ,छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ ,पन्ना ,मैहर जिले में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है ।