मध्य प्रदेश में राशन की कालाबाजारी 4 महीने से ग्रामीणों को नहीं मिला राशन
राशन सेल्समैन हितग्राहियों से मशीन में अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता
MP Ration Black Marketing: जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां मध्य प्रदेश पन्ना जिले से या खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि यहां राशन सेल्समैन ने चलेंज कर रहा है कि आपको जहां भी शिकायत करना है कर सकते हो लेकिन राशन नहीं दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यहां इटकराइयों ने इसकी इस सेल्समैन पर राशन की कालाबाजारी का आरोपी लगाया है और ग्रामीणों को 4 महीने से या राशन नहीं मिला है या कलेक्टर की जनसुनवाई में सिमरिया तहसील के 30 से अधिक लोग अपनी शिकायत को लेकर के पहुंचे हैं ।
यह भी पढिए:-कर्मचारियों की बल्ले बल्ले अब बढ़ेगी इतनी सैलरी देखें आठवे वेतन आयोग का सफर
गनियारी गांव के लोगों ने कलेक्टर से मिलकर के यहां सेल्समैन की शिकायत की है जिसमें बताया जा रहा है कि राशन नहीं देने का आरोप लगाया है यह राशन सेल्समैन हितकारी से मशीन में अंगूठा लगा लेता है। लेकिन राशन को नहीं देता है और राशन की कालाबाजारी कर रहा है ।
कई महीनो से नहीं मिला राशन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि गनियारी गांव के लोगों को सेल्समेन बीते कई महीनो से राशन नहीं दे रहा है लेकिन इसकी शिकायत नहीं करना कलेक्टर की जनसुनवाई में की जिसमें तुरंत ही जिला ज्वाइंट कलेक्टर कुशल कुमार गौतम ने इस पर संज्ञान दिया।
और आगे की जांच पड़ताल के लिए आवेदन जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र को खोबोरिया को भेज दिया ।
जहां शिकायत करना वहां करो नहीं मिलेगा राशन
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह ग्रामीणों ने पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में लिखित शिकायत को किया गया और यह शिकायत में यहां भी लिखा गया है कि सेल्समैन ने 20 अगस्त महीने से लेकर के नवंबर महीने तक के राशन को नहीं दिया है और उसे ग्रामीणों की यह शिकायत सिमरिया तहसील से की गई थी।
यह भी पढिए:-केंद्र सरकार ने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
तहसीलदार ने नया सेल्समैन नियुक्त अभी कर लिया गया है लेकिन नए सेल्समैन ने कहा है कि दूसरे दिन राशन बांटा जाएगा आज तक राशन नहीं पता है और सेल्समैन की तरफ से कहां जा रहा है। शिकायत करनी है करो नहीं मिलेगा राशन।
सख्त कार्यवाही करेंगे
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां ज्वाइंट कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग देवेंद्र खोबोरिया कोयजन मामले की जानकारी भी दी गई ।
जिसमें बताया है कि जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या को सुना तथा लोगों को यह भरोसा दिया कि तुरंत ही राशन को दिया जाएगा और साथ में ज्वाइंट कलेक्टर ने सेल्समैन के खिलाफ में कठोर कार्यवाही करने की भी बात को किया गया।
यह भी पढिए:-एमपी सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ने से कर्मचारियों को फायदा