Trending

अब पटवारीओ की खैर नही रखी जाएगी नजर……सीएम से की मांग

मध्य प्रदेश में पटवारी के मॉनिटरिंग(MP Revenue Campaign) होगी पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने सीएम मोहन यादव के सामने यह मांग भी रखी

MP Revenue Campaign: जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के में पटवारी के मॉनिटरिंग होगी, और यह मामले को लेकर के एमपी के एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने सीएम मोहन यादव के सामने यह मांग भी रखी गई है। राज्य में राजस्व विभाग के मामले पेंडिंग ना रह सके इसीलिए उन्होंने (MP Revenue Campaign)सरकार से इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने की अपील को किया गया है।

यह भी पढिए……….जानिए MP में किस मंत्री को मिलेगा कौन सा प्रभारी जिला

जी हां रावत नहीं यहां कहां है कि आप पटवारी की मॉनिटरिंग (MP Revenue Campaign)करने से जमीनों के विवाद में कमी आएगी और किस को राहत भी मिलेगी यह सभी बातें मंत्री रावत शिवपुरी की विजयपुर विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं जी हां मंत्री रामनिवास रावत ने यहां कहां की हमारे भारत हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। पटवारी की मॉनिटरिंग से किसानों को एक राहत भरी सांस भी मिलेगी।

राजस्व अभियान के बीच कई काम पेंडिंग

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि 1 ग्रामों को राजस्व (MP Revenue Campaign)ग्रामों में परिवर्तित करने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। और राज्यसभा अभियान की मॉनिटरिंग जरूर करें कई नामांतरण निरस्त हुए हैं, जिसमें कई जगह खानापूर्ति की है राजस्व की यह समस्या से काफी लोग जूझ रहे हैं।

यह भी पढिए……………..MP सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 10000 तक की होगी बढ़ोतरी जानिये

जिसके लिए मेरा मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि वह इस तरफ ध्यान दें राजस्व अभियान के बहुत से काम पेंडिंग पड़े हुए हैं जो कि जल्द से जल्द हो सके।

पटवारी महासंघ ने जताई सहमति

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि पटवारी (MP Revenue Campaign)संघ ने वन मंत्री रामनिवास रावत की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए यह कहा है। कि पारदर्शिता बनाए रखते हुए पटवारी सहित सभी अधिकारियों की जांच भी हो कितने प्रकरण दर्ज हुए और उन पर जारी पटवारी के प्रतिवेदन की जांच हो कितनी रजिस्ट्री हुई इसकी भी जांच हो जिससे स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

यह भी पढ़िए……अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन जॉइनिंग शुरू GFMS पोर्टल हुआ अपडेट……

Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel  

Alok Singh

मेरा नाम आलोक सिंह है मैं भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर से हूं ।और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में आया था ।मुझे पत्रकारिता मैं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का 20 वर्ष का अनुभव है खबरों को प्रमाणिकता के साथ लिखने के हुनर में माहिर हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button