एमपी के 1.25 लाख संविदा कर्मचारियों को मोहन सरकार ने दी बड़ी सौगात
संविदा कर्मचारियों (MP Samvida Karmchari) की पारिश्रमिक में की गई वृद्धि 700 से ₹3000 तक का होगा फायदा
Mp News: मध्य प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है इसमें उनके परिश्रम एक वेतन वृद्धि को बढ़ा दिया गया है और इसके साथ ही वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि बुधवार को मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारी की मांग को पूरा करते हुए उनकी वेतन वृद्धि का फैसला लिया गया है जिसमें उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वेतन में 700 से लेकर ₹3000 तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
संविदा कर्मियों की लंबे समय से थी मांग
मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारी (MP Samvida Karmchari) लंबे समय से वेतन वृद्धि और नियति कारण की मांग कर रहे थे इसके बाद आखिरकार बुधवार को सरकार ने उनको बड़ी सौगात देते हुए उनकी वेतन वृद्धि की मांग को पूरा कर लिया है।
यह भी पढिए……बुढ़ापे मे करना होगा नौकरी….अब बढ़ेगी रिटायरमेंट की उम्र, महिलाओं के लिए मुसीबत, लेकिन कहां?
और यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2024 से लागू की जाएगी यानी अप्रैल से लेकर वेतन वृद्धि होने तक का एरियाज भी इन संविदा कर्मचारियों को दिया जाएगा आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लगभग सवा लाख कर्मचारी वर्तमान समय में कार्यरत हैं और इनको अब लाभ मिलेगा।
22 जुलाई को आदेश हुआ जारी
संविदा कर्मचारियों (Contract Employees) की मांग को पूरी करते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढिए……राज्य के 7 लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! बड़ा रही सरकार अगस्त मे महंगाई भत्ता
आदेश..मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक सी -5-2/2018/1/3 भोपाल दिनांक 22 जुलाई 2023 की कंडिका 4.3 के अनुक्रमांक में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में पारिश्रमिक में वार्षिक वृद्धि की दर 3.87 प्रतिशत निर्धारित की गई है। संविदा नियुक्ति पर अधिकारी एवं कर्मचारियों के पारिश्रमिक में लगभग 700 से लेकर ₹3000 प्रति माह की बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढिए……स्कूल शिक्षा मंत्री के जिले में बड़ा हादसा CM राइस स्कूल की छत गिरी आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल