देश के महानगरो की तर्ज पर 9 जिलों को जोड़कर मध्य प्रदेश में बनेगे State Capital
इस प्रकार भोपाल, विदिशा ,सीहोर, रायसेन,राजगढ़, शाजापुर ,आगर मालवा, होशंगाबाद और हरदा में भी कल 9 जिलों को जोड़कर एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल (MP State Capital ) रीजन बनाया जाएगा
Mp News:मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अब भोपाल और इंदौर के आसपास के क्षेत्र को मेट्रोपोलिन अथॉरिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा अर्थात इसके जितने भी आसपास के जिले हैं उनके विकास को इसमें शामिल किया जाएगा और यह बिल्कुल वैसा ही होगा
जैसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश की कुछ जिलों को दिल्ली एनसीआर में शामिल किया गया है इस प्रकार भोपाल, विदिशा ,सीहोर, रायसेन राजगढ़, शाजापुर ,आगर मालवा, होशंगाबाद और हरदा में भी कल 9 जिलों को जोड़कर एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (MP State Capital ) बनाया जाएगा और यह प्रस्ताव 8 साल पहले भी बनाया था
नगरीय आवास और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय कागजात की समीक्षा के बाद यह कहा है कि बड़े शहरों के विकास (MP State Capital ) से आसपास के क्षेत्र को भी जोड़ा जाएगा वही जबलपुर और ग्वालियर में जहां पर अभी महानगर प्राधिकरण नहीं बन रहा है
यह भी पढ़िए…..लाडली बहनों के खाते में आया 15 वी किस्त सहित रक्षाबंधन का शगुन तुरंत चेक करें
वहां विशेष समिति बनाकर विकास कार्य कराए जाएंगे और मध्य प्रदेश में एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के बाद रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे और इसके साथ ही जमीनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी
अग्निशमन निदेशालय भी बनेगा
प्रदेश में अग्निशमन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भोपाल में 400 करोड रुपए से अग्निशमन निदेशालय बनाए जाएंगे वहीं नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिभा बागड़ी ने कहा है कि आग बुझाने के लिए ऐसे वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिए
जो सकरी गलियों में भी पहुंच सके और वहां से उनको आने-जाने में कोई परेशानी ना हो और उसके अलावा उन्होंने कहा कि हम जल स्रोत भी बनाएंगे जहां से पानी भेज कर आपको शीघ्र ही बुझाया जाएगा और इसके लिए नई मशीन है और वहां भी खरीदे जाएंगे अग्निशमन में विशेष को की मदद भी ली जाएगी
यह भी पढ़िए……MP अतिथि शिक्षक भर्ती समय सारणी में बड़ा बदलाव, GFMS पोर्टल हुआ अपडेट,देखे DPI की नई गाइडलाइन
प्रदेश की अग्निशमन सेवाओं को नियंत्रित करने के लिए अग्नि सुरक्षा के लिए नए नियम और कानून बनाए गए हैं और इनका पालन भी किया जाएगा और इसके तहत नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे और हर नगरी निकास में एक अग्निशमन अधिकारी होगा भवनो में सुरक्षा ऑडिट की व्यवस्था भी की जाएगी
Click Here :- Join WhatsApp Group | Join Whatsapp Channel