MP Teachers Sellery : मध्यप्रदेश कर्मचारियों की नए साल में होगी मौज, वित्त विभाग ने समयमान बड़ाने की दी मंजूरी
शिक्षा विभाग में 5 शिक्षक संवर्ग के टीचर्स को चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा। इससे हर टीचर को लाभ होगा। और करीब 3 हजार रुपए का लाभ होगा।
MP Teachers Sellery : मध्यप्रदेश में लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है लाखो कर्मचारियों को अब समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग की मंजूरी होने के बाद इस विषय में जल्द आदेश जारी किए जाएंगे। इस समयमान वेतन से सबसे जायदा फायदा शिक्षा विभाग का है।
शिक्षा विभाग में 5 शिक्षक संवर्ग के टीचर्स को चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा। इससे हर टीचर को लाभ होगा। और करीब 3 हजार रुपए का लाभ होगा। यह भी बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग , जीएडी ने वेतनमान देने की मंजूरी भी दे दी है।
वित्त विभाग ने भी इसका अनुमोदन कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय यानि डीपीआई से इस संबंध में अब कभी भी आदेश जारी किए जा सकते है। टीचर्स का वेतन जल्दी ही बढ़ाया जाएगा।
वेतन 2 लाख से जायदा टीचर्स का बढ़ाया जाएगा।यह शिक्षक वर्ग का चौथा समयमान वेतनमान होगा। इन टीचर्स में असिस्टेंट टीचर, प्रधानाध्यापक उच्च श्रेणी शिक्षक-यूडीटी, माध्यमिक शिक्षक और प्राइमरी टीचर शामिल हैं। जिनको यह चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा।
मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ के द्वारा बताया गया है की सामान्य प्रशासन विभाग यानि जीएडी के द्वारा इसका अनुमोदन किया गया है वित्त विभाग ने भी मंजूरी दे दी है।अब शिक्षक को समयमान वेतनमान दिया जाएगा।
अब संचालक लोक शिक्षण डीपीआई द्वारा समयमान वेतनमान के आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।टीचर्स के 5 संवर्गों को चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा। आदेश लागू होने के बाद टीचर्स को हर माह ₹3000 तक का लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-MP Guest Teacher Posting News : अतिथि शिक्षकों के लिए महत्त्वपूर्ण खबर नियुक्ति का अधिकार अब इनको मिला है