Mp Employees News: अस्थाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सरकार ने जारी किया किया आदेश देखे
संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी को नियमितीकरण (Mp Temporary Employees News) के लिए देनी होगी परीक्षा
Mp Temporary Employees News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अस्थाई कर्मचारी के हित को लेकर बड़ा महत्वपूर्ण फैसला किया है जिसके तहत अस्थाई कर्मचारियों की सेवाओं को नियति कारण करने जा रही है एवं वह कर्मचारी 31 मार्च 2026 तक अपने पदों पर रहेंगे ।
सरकार की इस फैसले की बात अतिथि शिक्षक, आउटसोर्स कर्मचारी, संविदा कर्मचारी आदि की सेवाएं भी लगातार रहेगी और इन कर्मचारियों को नियमित कारण करने की दिशा में भी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है इनको नियमितीकरण करने पर भी विचार किया जा रहा है इसके तहत वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है ।
हर विभाग में है अस्थाई कर्मचारी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के प्राय हर विभाग में आउटसोर्स और अस्थाई कर्मचारी अपने पदों पर काम कर रहे हैं । इन कर्मचारियों में आउटसोर्स कर्मचारी संविदा कर्मचारी अतिथि शिक्षक अतिथि विद्वान और बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। इन विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या भी लाखों में है और ऐसे में सरकार इनको नियमितीकरण करने की तैयारी में भी जुटी है ।
परीक्षा पास करने के बाद हो सकता है नियमितीकरण
जानकारी के अनुसार अस्थाई कर्मचारियों (Outsourced Employees) को स्थाई करने के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से परीक्षार्थी को 150 अंक लाना अनिवार्य होगा । इसके साथ ही इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग के लिए भी छठ का प्रावधान रखा गया है इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कर्मचारियों को सरकार नियमित कर सकती है।
वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
वित्त विभाग द्वारा जारी पूर्व में जारी किए गए आदेश का हवाला दिया गया है इसके साथ ही अस्थाई पदों पर सेवाएं जारी रखने के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । इसके साथ पिछले दिनों जारी किए गए आदेशों को भी सरकार ने निरस्त कर दिया है और 1 साल के लिए अस्थाई पदों पर कर्मचारियों की सेवाएं भी लगातार जारी रहेंगे।