एमपी की फिर बड़ी शोभा! युवाओ से लेकर बुजुर्ग तक करेगे फ्री मे सफर, देखे पूरी खबर
राम राजा की नगरी ओरछा और (MP Tirth Darshan Yojana)शारदा माता के स्थान मैहर, बड़ा महादेव मंदिर और यह चौरागढ़ महादेव, जटा शंकर पचमढ़ी पर व्यवस्थाएं बेहतर
MP Tirth Darshan Yojana एमपी की फिर बड़ी शोभा! युवाओ से लेकर बुजुर्ग तक करेगे फ्री मे सफर, देखे पूरी खबरआपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह एमपी मे योहन सरकार कोई भी फायदे दिलाने का बिल्कुल भी कसर नहीं छोड़ रही है
जी हा यह एक से एक स्कीम को लेकर आती है और इसका फायदा एमपी वासियों को मिलेगा जी हा और एसे ही अब यह मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का भी विस्तार(MP Tirth Darshan Yojana) करके यह अब इसमें मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थलों को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढिए……..एमपी को शिक्षा के क्षेत्र मे बड़ी सौगात! 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, देखे पूरी खबर
जी हा और वही यह मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सोमवार को मंत्रालय में योजना की समीक्षा के अवसर पर ये निर्देश भी दे दिए हैं।जिसमे जानकारी को देते हुए बताया है की यह अब धार्मिक न्यास(MP Tirth Darshan Yojana) और धर्मस्व विभाग ऐसे स्थलों का अध्ययन कर कार्ययोजना को भी तैयार करे।
जी हा और यह मध्य प्रदेश के स्थानों की यात्रा से जहां बुजुर्ग यात्रियों को भी यह अपने ही प्रदेश के प्रसिद्ध स्थान देखने और उसमे यह देव दर्शन का भी अवसर मिलेगा, जी हा और यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी ये महत्वपूर्ण होगा।जी हा और यह धार्मिक न्यास और यह धर्मस्व मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी बैठक में वर्चुअल (MP Tirth Darshan Yojana)को भी यह शामिल किया गया है
यह भी पढिए…….OPS: आज पुरानी पेंशन पर बड़ा फैसला! इन कर्मचारियों को मिलेगा OPS का फायदा देखे पूरी खबर
यह जानकारी को देते हुए अब मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह देव स्थलों को सुविधायुक्त बनाएं। और यह राम राजा की नगरी ओरछा और यह शारदा माता के स्थान मैहर, बड़ा महादेव मंदिर और यह चौरागढ़ महादेव, जटा शंकर पचमढ़ी पर व्यवस्थाएं बेहतर की जाएं। जी हा और यह उन्होंने धार्मिक एवं सांस्कृतिक लोकों के (MP Tirth Darshan Yojana)निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी
आपको यह जानकारी के लिए बता देते ही की यह वर्ष 2012 से प्रारंभ हुई और यह मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मे यह आठ लाख श्रद्धालुओं ने तीर्थ दर्शन किया है।जी हा और यह वित्त वर्ष में वाराणसी और यह अयोध्या, रामेश्वरम, द्वारका, जगन्नाथपुरी और यह कामाख्या
यह भी पढिए……..मिठाई बाटने लगे सरकारी कर्मचारी! जुलाई मे इतना मिलेगा महगाई भत्ता, आदेश जारी
शिर्डी, हरिद्वार, मथुरा-वृंदावन, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर की(MP Tirth Darshan Yojana) दीक्षा भूमि और यह स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए यह 35 ट्रेनों की व्यवस्था भी कराई जाएगी। जी हा और यह वर्ष 2023-24 से वायुयान के द्वारा यह तीर्थ यात्रा की भी शुरू को किया गए है और उसका फायदा अब 790 तीर्थ यात्रियों को मिला है।
तीर्थ दर्शन की तरह युवाओं को भ्रमण कराने की भी योजना बनाएं
आपको यह जानकारी के लिए बता देते है की यह मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये युवा वर्ग को प्रदेश की पुरा-संपदा और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से भी अब एमपी वालों को परिचित करवाने के लिए यह अन्य विभाग भी पहल करें।
जी हा और यह ज्ञान-विज्ञान के केंद्रों और यह ऐतिहासिक महत्व के स्थानों और यह प्राकृतिक सुंदरता के स्थानों और पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थानों तक के युवाओं को ले जाने से उनके (MP Tirth Darshan Yojana)ज्ञान में भी वृद्धि होगी।
जनजातीय Development Department के द्वारा यह प्रत्येक जिले से मेरिट एवं अन्य आधार पर भी यह विद्यार्थियों का चयन कर अब उनको भ्रमण करवाएं।जी हा जिसमे जनजातीय बहुल क्षेत्रों में अनेक लोक गायक और इसमे संगीतकार और कलाकार निवास करते हैं।
यह भी पढिए…..Mausam:मध्य प्रदेश में 48 घंटे में होगी तेज बारिश 5 संभागों में मौसम विभाग का चेतावनी
जो की इनको प्रदेश के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के लिए आमंत्रित भी किया जाए। और यह मंचीय प्रस्तुति के लिए अपनी यात्रा और यह पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मे करें। जिससे यह ऐसे स्थानों (MP Tirth Darshan Yojana)पर आने वाले देश- विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं तक उनकी कला पहुंचेगी।
यह भी पढिये………सोना खरीददारों की मौज ही मौज! सोना हुआ सस्ता, जाने नया दाम?