MP Vegetable Price: नए वर्ष में ठंड के असर से मध्यप्रदेश मे कौड़ियों के दाम बिक रही सब्जी किसान परेशान
ए वर्ष में ठंड का असर बढ़ने से साग-सब्जियों के भावों में कमी आने लगी है।

MP Vegetable Price: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि नए साल में ठंडी के असर के साथ में बढ़ने से साग सब्जियों के कीमतों में कमी आने लगी है जी हां बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले तक के अपने रंग अनुरूप भाव को लेकर के हमेशा चर्चा में रहने वाला टमाटर अब विभव हो चुका है।
एक टाइम ऐसा था कि टमाटर अपनी अकड़ को दिखा रहा था लेकिन यह टाइम अब ऐसा आ गया है जो कि टमाटर कौड़ियों के भाव बिक रहा है किसान परेशान हो रहे हैं हालात यह बन गए हैं कि स्थानीय सब्जी मंडी में भाव ही नहीं मिल रहे हैं।
ऐसे में लागत व परिवहन का खर्चा भी निकलने पर किसान अपनी फसल जानवरों को खिलाने पर मजबूर हो गए हैं बताया जा रहा है कि क्षेत्र के किसान टमाटर के साथ में फूलगोभी के भी नाम भाव नहीं मिलने से जानवरों में खिला रहे।
मवेशियों को खिलाने पर हुए मजबूर
आपको यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां से गांव के किस ने बताया है कि खेत में टमाटर लगाए थे जिसका उत्पादन अच्छा निकल रहा था ।
लेकिन मंडी में भाव नहीं मिलने से लागत निकालना तो दूर मंडी तक ऊपर ले जाने पर भी परिवहन महंगा पड़ रहा है। जिससे मजबूर होकर के वह जानवरों को फसल खिला रहे हैं।
मवेशियों को खिलाने के अलावा कोई उपाय नहीं
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि किसानों के मुताबिक यहां जब टमाटर के भाव बढ़ते हैं तो देश प्रदेश में हल्ला मच जाता है और यहां जब सब्जियों के भाव सातवें आसमान से गिरते हैं तो किसानों का पक्ष कोई नहीं लेता है।
किसने की माने तो यह फसल किसानों को शासन से ना तो कोई अनुदान मिलता है और ना कोई सब्जी के जैसे टमाटर एसपी पर लागू है खरीददार नहीं मिल रहे हैं यह किस मंसाराम पंचोली के अनुसार बताया जा रहा है कि जिले के कई गांव में किसान टमाटर की खेती करते हैं और इसका प्रभाव और रेट गिरने से मंडीयो में खरीदार नहीं मिल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वही जो भाव दिए जा रहे हैं किसानों की फसल की लागत अनुरूप नहीं है हालात या हो गई है कि सिर्फ दो से तीन किलो टमाटर खरीदी की जा रही है जबकि उत्पादन लागत से ही इसे तीन गुना लगती है सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक ठंड के दिनों में सब्जियों के कीमतों में कमी आती है।
यह भी पढिए:-Gold Silver Price Today:सोने की कीमतों में अद्भुत बदलाव घर मे बज रही शहनाई तो करे आज खरीदी