MP Villages Change Picture: मध्यप्रदेश के इन गांवों की बदल रही तस्वीर सड़के निखारेगी गांव की सूरत
1050 की लागत से 1295 गांवों तक सड़क पहुंच जाएगी

MP Villages Change Picture:जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां एमपी में विशेष पिछड़ी जातियों वाले 1295 गांव में 1284.29 किलोमीटर लंबी सड़कों का जाल बिछाने जा रहा है जी हां बताया जा रहा है कि इस पर 1050 करोड रुपए की लागत खर्च हो रही है और यह कामों को इन इतने चरणों में पूरा किया जा रहा है।
विशेष पिछली जाति वाले 1295 गांव में यह सड़कों का चल पीछे का जो कि यह कम पांच चरणों में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढिए:-मध्य प्रदेश में तबादलों को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान
और यहां पहले चरण के अंतर्गत जून 2025 में 25 फीसदी सड़कों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विकास के नए आयाम तय करने वाली सड़के इन गांव में खुशहाली लेकर आएगी।
24 जिलों में पांच चरणों में होगा काम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी में आए अभियान के अंतर्गत प्रदेश की 24 जिलों के तीन विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह बस हटो में आधु संरचनात्मक कामों पर अधिक जोर दिया जा रहा है जिसमें ऐसे गांव को प्रधानमंत्री सड़क और टोल मजरे को गांव की प्रधानमंत्री सड़कों से जोड़ा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यहां चिन्हित गांव और तुले माजरा में 10 35 सड़के मंजूर की गई है जिसमें गांव में 1050 करोड़ से 1284 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण पांच चरणों में पूरा कर लिया जाएगा।
जाने कैसे होगा सड़कों का काम
- पहले चरण में 235 करोड़ से 295 किलोमीटर लंबी 125 सड़के बनाई जा रही है जिसके दूसरे भाग में 15072 करोड़ से 180.39 किलोमीटर लंबी 40 सड़के बनाई जाएगी निर्माण एजेंसी निर्धारित कर दी गई है।
- दूसरे चरण में 112.69 करोड़ से 152 किलोमीटर लंबी 60 सड़के बनेगी।
- तीसरे चरण में 162 करोड़ से 216 किलोमीटर लंबी 86 सड़के बनेगी।
- चौथे चरण में 187.74 करोड़ से 254 किलोमीटर लंबी 97 सड़के बनेगी।
- पांचवें चरण में 801 करोड़ की लागत से 1187 किलोमीटर लंबी 627 सड़कों का निर्माण इन पांच चरणों में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढिए:-एमपी किसान फार्मर आईडी कर ले तैयार वरना नहीं मिलेगा ये योजना का फायदा