MP Weather Cold: मध्यप्रदेश मे तापमान की गिरावट से ओस ने लिया बर्फ का रूप
मौसम भी शिमला पचमढ़ी की तरह बर्फ जमने जैसे तस्वीरों का दीदार लगातार कर रहा
mp weather cold: आपके यहां जानकारी के लिए आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि समुद्र तल से 1065 मीटर ऊंचाई पर विंध्य तथा सतपुड़ा की पहाड़ियों के केंद्र बिंदु पर स्थित नर्मदा उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक में 2024 में सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड यह सुबह 17 दिसंबर मंगलवार को रिकॉर्ड की गई है।
जी हां बताया जा रहा है कि यहां का तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड हुआ है और नर्मदा उद्गम स्थल से लेकर के कपिलधारा तक के पूरे अमरकंटक नगर में मंगलवार की सुबह जमाव भारी ठंडी थी रात में आई तापमान की गिरावट की वजह से उसकी बंदे ने बूंद ने बर्फ का रूप ले लिया है।
बताया जा रहा है कि यहां नर्मदा का जल पूरी तरह से ठहरा हुआ बर्फ के समान नजर आया है जिसके चारों तरफ हरी घास पूरी तरह से सफेद तथा कठोर हो गई है लोगों ने घास पर जमीन बर्फ को उठाकर के इसका आनंद लिया।
यह भी पढिए:-LPG Cylinder Price: आज से भरभराकर के गिरे गए LPG के दाम हो गया इतना सस्ता
स्थानीय लोग और पर्यटक ले रहे आनंद
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि वाहनों में पूरी तरह से बर्फ जम गई है जिससे अमरकंटक पर आए पर्यटक श्रद्धालु और स्थानीय नागरिकों ने यह कड़कड़ती ठंडी का आनंद उठाने के लिए इस नजारे के नजदीक आ गए।
भारी ठंड ने अमरकंटक सहित पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचल में भी मंगलवार की सुबह थी और यह अनूपपुर जिले में भी भारी ठंड का वातावरण बना हुआ है बताया जा रहा है कि यह 12 दिसंबर से उत्तर भारत की तरफ से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण अमरकंटक सहित समूचे जिले के तापमान में लगातार गिरावट आ रही थी।
जमीन पर उसे जमा होने लगी थी और पाला पड़ने लगा था पेड़ पौधे पशु मवेशियों सहित इंसानों पर ठंडी का कहर बना हुआ था ।
इतने वर्ष से बाद लौटी कड़ाके की ठंड
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि पिछले तीन साल के बाद में यहां कड़ाके की ठंड लौटकर के लिए जिसमें बताया जा रहा है कि अमरकंटक में मौजूद पर्यटक और श्रद्धालु यहां के ठंड भरे मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
जिसमें मौसम भी शिमला पचमढ़ी के जैसे बर्फ जमने जैसे तस्वीरों का दीदार लगातार से कर रहा है जिससे लोग भी अमरकंटक के वातावरण की जानकारी मिलने पर रोज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और इसका आनंद उठा रहे हैं।
21 नवंबर तक तेज ठंडी से राहत
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंदौर से या खबर सामने आ रही है कि सोमवार को दवाओं का रुख उत्तर पूर्वी होने की वजह से शहर वासियों को ठंड से मिली राहत और तापमान में इजाफा देखने को मिला है।
जिसमें बताया जा रहा है कि रविवार के मुकाबले सोमवार के दिन का तापमान में 2 डिग्री का इजाफा देखने को मिला है मंगलवार को शहर की अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था इसके असर से यहां बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है।
जो कि तमिलनाडु की तरफ बढ़ता जा रहा है जिसके असर से इंदौर में तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विकशॉप एक्टिव होगा जिसकी वजह से 21 नवंबर तक के इंदौर वासियों को तेज ठंडी से राहत मिल जाएगी।
यह भी पढिए:-MP Government Employees: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर गिरी गाज