MP Weather Today: मध्य प्रदेश का बदला मौसम लगातार तापमान में गिरावट इन जिलों में बारिश
पश्चिमी विछोभ के असर के वजह से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है

MP Weather Today: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है जी हां बताया जा रहा है कि अब ओले भी गिरेगी और मौसम विभाग का यहां लेटेस्ट अपडेट दिया जा रहा है।
जिसमें मध्य प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट जारी है पश्चिम में भी जॉब के असर के कारण से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है बताया जा रहा है कि 23 से 28 दिसंबर तक के मध्य प्रदेश का मौसम बदला रहेगा और यहां नए साल में राज्य में शीत लहर का प्रभाव अधिक देखने को मिलेगा।
आज 24 दिसंबर से पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश में बादल छाने के साथ में कही गई हल्की बरसात भी हो सकती है इंदौर भोपाल जबलपुर उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में इसका असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा और कहीं-कहीं मैवठे तथा ओले गिरने का अनुमान भी जताया जा रहा है।
दिन और रात का तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होगी और सोमवार को ग्वालियर भिंड मुरैना और दतिया जिले में मध्यम कोहरा भी छा सकता है।
जाने कौन से जिलों में होगी बारिश
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि आज मंगलवार को भिंड दतिया शिवपुरी अशोकनगर निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना दमोह सागर विदिशा रायसेन सीहोर नर्मदा पुरम नरसिंहपुर हरदा खंडवा बैतूल बुरहानपुर और अलीराजपुर के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस हफ्ते में भोपाल ग्वालियर इंदौर जबलपुर उज्जैन भिंड दतिया शिवपुरी अशोक नगर विदिशा सीहोर रायसेन नरसिंहपुर नर्मदा पुरम हरदा तथा बैतूल खंडवा बुरहानपुर अलीराजपुर सागर नरसिंहपुर दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ डिंडोरी अनूपपुर शहडोल उमरिया मैहर सतना और निवाड़ी में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है।
जाने पिछले 24 घंटे का मौसम
प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया खजुराहो में 5.6 रीवा में 5.9 गांव में 7 ग्वालियर में 7.3 टीकमगढ़ में 7.6 ग्वालियर में भोपाल में 7.9 और राजगढ़ में 8.2 तथा जबलपुर में 8.5 मंडल में 8.6 उमरिया में 8.7 इंदौर में 13.9 डिग्री सेल्सियस तापमान को रिकॉर्ड किया गया है ।
भोपाल का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर शनिवार रविवार को रात का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ग्वालियर जबलपुर शिवपुर मुरैना भिंड दतिया निवाड़ी टीकमगढ़ में कोहरा छतरपुर पन्ना कटनी सागर दमोह सीधी और सिंगरौली में कोहरा ग्वालियर में दृश्यता घटकर के 500 से 1000 मीटर के बीच में रही है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सबसे अधिक तापमान खंडवा में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया खरगोन में 30.4 डिग्री सेल्सियस नर्मदा पूर्व में 28.7 डिग्री सेल्सियस बड़वानी में 28.6 डिग्री सेल्सियस तथा मंडल में 28.5 डिग्री सेल्सियस तापमान को रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढिए:-Ration Card E-KYC : नए साल में राशन कार्ड धारकों की लॉटरी 1000 पाने के लिए नए नियम हुए लागू