MP Weather Update: एमपी में एक्टिव वेदर सिस्टम से गरज-चमक के साथ बारिश गिरेगे ओले
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में घना कोहरा छाया रहेगा।

MP Weather Update: आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश में वेदर सिस्टम फिर से एक्टिव होने की वजह से 2 दिन तक के गलत चमक के साथ में बारिश और ओले गिरने की उम्मीद बताई जा रही है।
24 घंटे में 10 जिलों में ओलावृष्टि हुई है और वही सबसे अधिक स्थानों पर बरसात भी हो गई है बताया जा रहा है कि यहां सोमवार को 12 जिलों में गलत चमक के साथ में वर्षा की उम्मीद है इसके बाद में मौसम साफ होते ही कड़ाके की ठंडी का दौर भी शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक यदि 3 दिन तक के ग्वालियर चंबल और उज्जैन में घटना कोहरा छाया रहेगा मझौली में हुई जबरदस्त बरसात आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि या पश्चिमी उत्तरी भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिटर्जेंरेन्स की वजह से पिछले दो दिन तक के मौसम बदला रहेगा।
यह भी पढिए:-MP Employees News : एमपी कर्मचारियों के लिए खुशियों की सौगात , होगी वेतन में वृद्धि
शनिवार तथा रविवार को यहां मझौली में सबसे अधिक 65.4 मिलीमीटर बरसात हुई इसके अलावा बड़वारा में साथ बड़ी में 59 पीवी में 56 उमरिया में 55 सिहोरा में 54 पाटन में 41 उदयपुर में 42 सागर में 25 सिवनी में 18 छतरपुर में 12 खजुराहो में 12 बारिश को रिकॉर्ड किया गया वहीं दो दिन तक के बादल भी छाए रहेंगे। और बरसात के दिन के तापमान में गिरावट हुई है ।
इन जिलों में गिरे ओले
आपके यहां जानकारी के लिए बता देते हैं कि पिछले 24 घंटे में विदिशा रायसेन खंडवा भोपाल जबलपुर नरसिंहपुर कटनी मऊगंज दमोह और सिवनी में ओले गिरे हैं ।
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक सोमवार को मंदसौर नीमच गुना अशोकनगर शिवपुरी दतिया ग्वालियर भिंड मुरैना शिवपुरी भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ सहित मध्य प्रदेश में भी अन्य जिलों में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
इन जिलों में बारिश
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक सोमवार को बैतूल सिंगरौली सीधी अनूपपुर उमरिया डिंडोरी जबलपुर छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट मंडलावर पांढुर्ना में हल्की बरसात हो सकती है।
मौसम प्रणाली सिस्टम
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं की मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में उससे सटे हुए जम्मू कश्मीर तथा सक्रिय पश्चिमी आगे बढ़ गया है फिलहाल कमजोर पड़कर के उत्तर दक्षिण पूर्व उप में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव हो गया।
पूर्वी राजस्थान तथा उसके आसपास में एक चक्रवात बन गया पूर्वी राजस्थान से लेकर की गुजरात तक द्रोणिका बनी हुई है उत्तर भारत में ऊपर जेट स्ट्रीम 12.6 कि की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की तरफ में 203 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चली।
3 जनवरी 2025 तक के नए पश्चिमी विक्षों के उत्तर भारत में पहुंच सकता है जिसमें वेदर सिस्टम कमजोर पड़ चुका है हवाओं का रुख बदला है और रात के तापमान में भयंकर गिरावट होगी।
यह भी पढिए:-Weather Update: प्रदेश बना बर्फीस्थान कांप उठे मैदान मौसम ने ली करवट जारी किया येलो अलर्ट