MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है

MP Weather Update Today: जानकारी के लिए बता देते हैं कि वर्तमान में उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम के साथ में अंडमान में एक कदम एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इसकी वजह से ठंड के तेवर बहुत ही तीखे होने लगे हैं।
और उसी के साथ में कई शहरों में पाला पड़ने की चेतावनी को भी जारी कर दिया है बताया जा रहा है मध्य प्रदेश में अगले दो दिन तक से प्रदेश की अधिकतर संभागों में इस प्रकार का मौसम बनने की असर है।
मौसम विभाग में 16 दिसंबर तक की शीतला का अलर्ट जारी कर दिया है और उसके बाद में ठंड में थोड़ी राहत मिलने की संभावनाएं है ।
यह भी पढिए:-E Shram Card Payment List: 30 करोड़ से अधिक ई-श्रम कार्ड धारक की नई पेमेंट लिस्ट हुई जारी
एमपी मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पहाड़ों में बर्फबारी और सर्द हवे की वजह से आज शनिवार को मंदसौर नीमच शाजापुर धार सागर सिवनी मंडला शहडोल राजगढ़ जबलपुर कटनी पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी में हवे चलने की उम्मीद जारी कर दिया गया है।
लेकिन यहां राजगड़ नरसिंहपुर विदिशा सीहोर में शारदा हवाओं के साथ में कोलगेट रहेगा एमपी वेदर लेटेस्ट फोरकास्ट अंडमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उसी के साथ में पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे जाने पर दवाओं का रुख उत्तरी बन गया है।
शनिवार रविवार को ठंड के तेवर बहुत ही तीखे होने से संभावनाएं बड़ी है इस दौरान कई जिलों में पाला पड़ने की असर भी चढ़ाए गए हैं।
जानिए कैसा रहेगा मौसम
- आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि भोपाल इंदौर उज्जैन धाम बैतूल नरसिंहपुर तथा सीधी में आज ओल्ड डी रहेगा।
- उमरिया राजगढ़ शाजापुर शहडोल जबलपुर सिवनी सागर पचमढ़ी सीहोर रायसेन कटनी नीमच में कोल्ड वेव चलेगी।
- शुक्रवार को दिन के समय हवा की रफ्तार भी 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक के रही पचमढ़ी में 3.8 रायसेन में 4.2 राजगढ़ में 4.6 रीवा में पांच उमरिया में 4.8
- टीकमगढ़ में 5.59 गांव में 5.25 तथा मंडल में 5.6 खजुराहो में पांच जबलपुर में 6.1 दमोह में 7.4 न्यूनतम तापमान को रिकॉर्ड किया गया है।
- पचमढ़ी में 20.4 डिग्री भोपाल में 22 डिग्री इंदौर में बारिश डिग्री ग्वालियर में 24.02 डिग्री
- रायसेन में 22.4 डिग्री तथा उज्जैन में 23 डिग्री जबलपुर में 23.3 डिग्री सेल्सियस तापमान को रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढिए:-MP Employees Salary: मध्यप्रदेश के इन कर्मचारियों की लगी लॉटरी सरकार ने बढ़ाया वेतन