MPPSC Exam 2025 : एमपीपीएससी में 158 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आज से करे आवेदन

आयोग ने 17 जनवरी तक लिंक ओपन रखने की घोषणा की है।और त्रुटि सुधार करने के लिए 8 से 19 जनवरी तक का समय दिया गया है।

  • 18 विभागों में 158 पदों पर भर्ती की जाएगी
  • 3 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
  • 16 फरवरी को दो सीटों में आयोजित होगी परीक्षा

MPPSC Exam 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दी है इसके तहत 18 विभागों में 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। फरवरी के तीसरे सप्ताह में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी।पंजीयन के लिए 3 जनवरी से उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकते हैं।

आयोग ने 17 जनवरी तक लिंक ओपन रखने की घोषणा की है।और त्रुटि सुधार करने के लिए 8 से 19 जनवरी तक का समय दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 16 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी।अभ्यर्थी एमपीएससी की वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-MP Weather Update: एमपी के इन 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट बर्फबारी से बढ़ रही ठंड

इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया जिसके अंतर्गत परीक्षा के माध्यम से 10 एसडीएम ,12 पुलिस अधीक्षक, 10 अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, 65 बाल विकास परियोजना अधिकारी , सहकारी निरीक्षक 14 वित्त विभाग सहित 158 पद भरे जाएंगे।

मिलेगा सीटों पर आरक्षण

आयोग ने सीटों का विभाजन कर दिया है। इसमें 38 अनारक्षित ,24 एससी, 48 एसटी, 35 ओबीसी और 13 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित की गई है।

परीक्षा केंद्र 52 जिलों में

52 जिलों में परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए हैं।जिनमें इंदौर ,उज्जैन, झाबुआ, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, हरदा ,भोपाल ,सीहोर ,जबलपुर ,सतना ,ग्वालियर और सागर सहित अन्य जिलों में परीक्षा के लिए आयोग केंद्र बनाए जाएंगे।

परीक्षा का समय

  • आयोग के अनुसार 16 फरवरी को 2 सीटों में परीक्षा आयोजित की जाएगी
  • यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:00 के बीच सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
  • और दोपहर 2:15 से 4:15 बजे के बीच सामान अभिरुचि परीक्षण का प्रश्न पत्र दिया जाएगा।

बढ़ाए गए है पद

परीक्षा को लेकर आयोग ने दिसंबर में नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर ली थी। जिसमें पहले 55 पदों पर भर्ती होनी थी। लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में उम्मीदवारों ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने पद बढ़ाने की मांग रखी थी। इसके चलते आयोग ने विभागों से पदों की जानकारी दोबारा मंगवाई।और फिर 158 पदों के लिए परीक्षा करवाने की सहमति दी गई।अभ्यर्थी एमपीएससी की वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Ladli Bahana Yojna 2025 : इन महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *