मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से हुए तीर्थ दर्शन,बुजुर्ग दम्पत्ति जगन्नाथपुरी की यात्रा कर लौटे
वे बताते हैं कि उन्हें बिना किसी परेशानी के जगन्नाथपुरी की यात्रा करने का अवसर मिला है।

mukhyamantri teerth darshan yojana : नरसिंहपुर बुजुर्ग व्यक्ति की यह चाही होती है कि वह अपने जीवन में तीर्थ दर्शन करें। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गों के तीर्थों के दर्शन कराये जा रहे हैं। इसी का लाभ महाजनी वार्ड नरसिंहपुर के निवासी 69 वर्षीय श्री प्रमोद कुमार सोनकिया व 59 वर्षीय ब्रजलता सोनकिया को मिला है। वे बताते हैं कि उन्हें बिना किसी परेशानी के जगन्नाथपुरी की यात्रा करने का अवसर मिला है।
श्री सोनकिया बताते हैं कि 23 दिसम्बर को जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए रात्रि के समय घर से नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन निकले थे। मौसम के अनुरूप अपने साथ पर्याप्त चादर, कंबल और गर्म कपड़े साथ में रखे हुए थे। उन्हें ट्रेन में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्हें ट्रेन में बैठने और विश्राम करने की सुविधा थी।
समय पर चाय, नाश्ता और भोजन मिला। 25 दिसम्बर को वे सुबह करीब 10 बजे जगन्नाथपुरी स्टेशन पहुंचे। जहां से उन्हें शासन द्वारा बस की सुविधा मिली, जिससे वे विश्राम करने होटल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बहुत ही सहजता से मंदिर जाकर भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन किये।
यह पल वे जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे। वे बताते हैं कि उन्हें यात्रा में जाने और घर वापस आने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और किसी ने भी उनसे एक रुपये नहीं लिया।
वे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सराहना करते हुए कहते हैं कि राज्य शासन ने बुजुर्गों के लिए यह योजना जो चलाई है वह बहुत अच्छी योजना है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हैं। वे अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हैं।