बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर को 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुत पुलिस ने पकड़ा
लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने नरसिहपुर ऑफिस (Narsihpur News) में पैसे लेते जूनियर इंजीनियर को पकड़ा
Narsihpur News:नरसिंहपुर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण केंद्र नरसिंहपुर में उसे समय हड़कंप मच गया जब लोकायुक्त की टीम ने एक जूनियर इंजीनियर को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया यह जूनियर इंजीनियर पहले बिजली चोरी का कैसे बनता है और फिर जुर्माना काम करने की अवज में किस से पैसों की मांग करता था परेशान होकर किसान लोकायुक्त के पास पहुंचा और फिर लोकायुक्त की टीम ने इस जूनियर इंजीनियर को पैसा लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया
क्या था मामला
आवेदक के खेत में लगे दो विद्युत कनेक्शन को दिनांक 18/05/2024 को ग्रामीण क्षेत्र विद्युत मंडल से जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह द्वारा करीब सुबह 5:30 बजे अपने स्टाफ के साथ आवेदक के खेत पर जाकर मीटर को डायरेक्ट करके उसका ऑनलाइन चोरी का केस बना दिया गया
जुर्माना कम करने के मांगे थे पैसे
आपको बता दे की किसान के उपर बिजली चोरी के फर्जी केस बनाकर उसको रफा दफा करने एवम् डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना ना करने के एवज में ₹20000 रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को नागेंद्र सिंह कनिष्ठ अभियंता प्रभार सहायक अभियंता को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण केंद्र नरसिंहपुर ग्रामीण में ₹10000 की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम ने पकड़ा
MP के लोग हो जाओ सावधान यहां घूम रहे जालसाज
लोकायुक्त जबलपुर (Lokayukta Jabalpur) टीम के उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है