एमपी कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति को लेकर लिए गए नए निर्णय, जानिए क्या होंगे नए नियम

  • 17 नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को पूर्णतः पवित्र
  • ई चालान , ई- बैंक गारंटी हि मान्य
  • वेयरहाउस की प्रदाय व्यवस्था

MP Excise Policy 2025 : आगामी वर्ष 2025 26 की आबकारी नीति के संबंध में कैबिनेट द्वारा मुख्य रूप से निर्णय लिए गए हैं।24 जनवरी को महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में शराबबंदी को लेकर कुछ नियम लागू कर दिए गए हैं।

17 नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतः अगले वर्ष से पवित्र घोषित कर दिया जाएगा ।17 नगरी निकायों के धार्मिक स्थल पर मुद्रा दुकान एवं बार का संचालन अब नहीं किया जाएगा । शराब दुकानों के वर्तमान वर्ष के मूल्य में 20% की वृद्धि कर वर्ष 2050- 26 हेतु आरक्षित मूल्य निर्धारण किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति के संबंध में निम्न निर्णय लागू

17 नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को पूर्णतः पवित्र

प्रदेश के 17 नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र पूर्णता पवित्र घोषित किया जाएगा।इन नगरीय निकायों में उज्जैन ,ओंकारेश्वर ,महेश्वर ,मंडलेश्वर ,मैहर ,ओरछा, दतिया ,चित्रकूट ,मंडल ,पन्ना ,मुलताई, मंदसौर एवं अमरकंटक को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:-अधिकारियों में जागी उम्मीद ,कर्मचारियों के ट्रांसफर 4 साल बाद होंगे ,तबादलों की तारीख की घोषणा

इन नगरों की संपूर्ण नगरीय सीमा में एवं ग्रामीण निकायों में सलकनपुर ,कुंडलपुर, बांदकपुर, बरमान कलालिंग एवं बर्मन खुर्द की ग्राम पंचायत सीमा में किसी भी प्रकार की शराब दुकान एवं बार का संचालन नहीं किया जाएगा। शराब दुकानों पर पाबंदी सर्वप्रथम नवीनीकरण लॉटरी ई टेंडर के माध्यम से किया जाएगा। 80% या अधिक राशि के आवेदन प्राप्त होने पर ही नवीनीकरण की अनुमति दी जा सकती है।

होगी एक नवीन श्रेणी प्रारंभ

युवाओं में अधिक तेजी से शराब सेवन की प्रवृत्ति को हाथों सहित करने के लिए बालों की एक नवीन श्रेणी प्रारंभ कर दी जाएगी।जहां सिर्फ बियर, वाइन एवं आरटीडी का विक्रय किया जा सकेगा।

ई चालान , ई- बैंक गारंटी हि मान्य

जालसाजी की आशंकाओं को समाप्त करने के लिए प्रतिभूति राशि के रूप में सिर्फ ई चालान, ई बैंक गारंटी हि मान्य की जाएगी ।साधारण बैंक गारंटी एवं एफडीआई मान्य नहीं होगा।

यूपी की नवीन श्रेणी

जन सुरक्षा की दृष्टि से अवैध शराब को नियंत्रित करने के लिए देसी शराब में काम तेजी की 60 डिग्री यूपी की नवीन श्रेणी प्रारंभ कर दी जाएगी। देसी शराब 180 ml एवं 90 ml की धारिता में रहेगी ।180 ml धारिता में त्रेता पैक भी प्रारंभ किया जा सकता है।

मशीन स्थापित कराई जाएगी

सभी शराब दुकानों पर pos मशीन है स्थापित कर दी जाएगी।उन्हें मशीन के माध्यम से ही मुद्रा प्रदाय एवं बिलिंग की जाएगी दुकान स्तर तक शराब के ट्रैक एवं ट्रेस को लागू किया जाएगा।

वेयरहाउस की प्रदाय व्यवस्था

विदेशी शराब वेयरहाउस की पैदा व्यवस्था का ऑटोमेशन किया जाएगा। और उन्हें स्मार्ट वेयरहाउस में बदल दिया जाएगा।

ड्यूटी दरों को EDP आधारित

विदेशी शराब की ड्यूटी दरों को EDP आधारित किया जाएगा।इसके साथ ही AD-valorem भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सावधान, खुले में छोड़ा बोरबेल लगेगा 25 हजार का जुर्माना, हो सकती है 10 साल की सजा, बन गया नया अधिनियम

Rahul Srivastava

मेरा नाम राहुल श्रीवास्तव है मैं नरसिंहपुर जिले से हूं ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद कुछ समय मैं अखबारों में कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ-साथ समाचार लेखन का काम भी किया और अब समाचार लेखन का काम की नई शुरुआत कर रहा हूं मेरे द्वारा लिखे गए कंटेंट पूर्णता सत्य होंगे और आपको यह कंटेंट अच्छे लगेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *