इंदौरियों को मोहन सरकार का तोहफा
मोहन सरकार यह इंदौर शहर (New Flyovers in Indore)के लोगों को दशहरे पर मिलेंगे यहां नए फ्लावर ओवर।
New Flyovers in Indore जानकारी के लिए बता देते हैं कि अब मोहन सरकार दशहरे का तोहफा इंदौरियों को सोपने जा रही है जी हां बताया जा रहा है कि इंदौर वासियों को अब यह 4 फ्लाईओवर सोपने जा रही है मोहन सरकार यह इंदौर शहर के लोगों को दशहरे पर मिलेंगे यहां नए फ्लावर ओवर।
जी हां मुख्यमंत्री मोहन यादव फूटी कोठी भंवर कुवा फ्लाईओवर समेत लवकुश चौराहा और खजराना चौराहा पर बनी फ्लाईओवर की एक पूजा का लोक कार्बन करने जा रही है बताया जा रहा है कि यह लोकार्पण की तैयारी इंदौर विकास प्राधिकरण ने बहुत ही तेजी से शुरू कर दी गई है।
जिससे इंदौरियों को एक बड़ी सौगात दे सकते हैं बताया जा रहा है कि लोकार्पण के बाद में इन चौराहों से वाहनों का आवागमन बहुत ही आसान हो जाएगा और वाहनों को चौराहे पर रुकने की कोई भी जरूरत नहीं पड़ेगी प्राधिकरण ने भवर कुआं तथा फूटी कोठी फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया गया है और यह दोनों फ्लावर बनाकर के तैयार भी हो गए।
लोकार्पण का इंतजार
अब इनके लोकार्पण का इंतजार है जो की बहुत ही जल्द खत्म होने जा रहा है बताया जा रहा है कि इसके अलावा अब खजराना और लव कुश फ्लावर को एक-एक भुजा भी पूर्ण रूप से बनाकर के तैयार हो गई है और यह दशहरे पर इसका लोकार्पण के बाद में चारों चौराहा पर वहां आसानी से आवागमन कर सकेंगे।
बताया जा रहा है कि लव कुश तथा खजराना चौराहा की दूसरी पूजा का काम दीपावली के पहले पूरा हो जाएगा जिस पर से फिर आवागमन शुरू हो जाएगा यह करोड़ की लागत से बना हुआ है लगभग 2 साल पहले शुरू किए हुए यह फ्लाईओवर का काम प्राधिकरण ने शुरुआती रुकवटों के बाद में तेजी से पूरा कर लिया है।
और इन चारों फ्लाईओवर के नीचे से वाहनों के सुगम यातायात के लिए चौराहे पर पिलर नहीं लेते हुए 45 मीटर लंबे स्टील के इस फोन लगाए हुए हैं।
8 लाख वाहनों की रास्ता भी साफ
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यहां चारों चौराहा हो के लोकार्पण के बाद में लगभग से 8 लाख वाहनों की रास्ता भी साफ हो गया है और इसमें भवर कुआं चौराहों से हर दिन ढाई लाख और फूटी कोठी से 2 लाख के लगभग में वाहन गुजरते हैं।
बताया जा रहा है कि यह लोकार्पण से इन वाहनों की आवक जावक आसानी हो जाएगी खजराना और लवकुश फ्लाईओवर एक पूजा शुरू होने से दोनों चौराहा पर लगभग डेढ़ लाख और 2 लाख वाहनों को इसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढिए – Gold Price Today सुनो सुनो सोना हो गया सस्ता चांदी पड़ी फीकी जाने आज का भाव